17 Jan 2026
PHOTO: Instagram @archanapuransingh
अर्चना पूरन सिंह फैमिली व्लॉग के जरिए फैन्स को डेली लाइफ की अपडेट देती रहती हैं. अर्चना पूरन ने नया व्लॉग शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि वो शराब नहीं पीती हैं.
PHOTO: Instagram @archanapuransingh
व्लॉग में अर्चना एक ब्रांड के साथ हुई मीटिंग पर बात करती दिखीं. उन्होंने पति परमीत सेठी से कहा कि मीटिंग अच्छी रही.
PHOTO: Instagram @archanapuransingh
आगे वो कहती हैं कि मुझे ऐसे ब्रांड्स के साथ काम करना पसंद है जो मेरे वैल्यू से मेल खाते हों. जहां मुझे वो चीज न बेचनी पड़े जिसमें मैं यकीन न करूं.
PHOTO: Instagram @archanapuransingh
परमीत ने उनसे पूछा, तो, आप शराब नहीं बेचेंगी? अर्चना ने जवाब दिया, आप शराब बेचेंगे? आपके शरीर में जितनी शराब भरी है, आप उसे पूरे भारत में बेच सकते हैं.
PHOTO: Instagram @archanapuransingh
मेरे बारे में बात मत करो, मैं शराब नहीं पीती. मेरा नाम कपिल ने खराब किया है.
PHOTO: Instagram @archanapuransingh
अर्चना का ये कमेंट कपिल शर्मा के 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के लंबे चले जोक्स का जिक्र करता है, जहां आर्चना पूरन सिंह को अक्सर नशे में चूर होने का ताना दिया जाता है.
PHOTO: Instagram @kapilsharma
पर अर्चना शो के जोक्स को जोक्स की तरह लेती हैं और उसे सीरियस नहीं बनातीं. यही वजह कि लोग उनके व्लॉग्स को खूब पसंद करते हैं.
PHOTO: Instagram @archanapuransingh