17 Jan 2025
Photo: Screengrab
बॉलीवुड कपल अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की शादी को आज 25 साल पूरे हो गए हैं. साल 2001 में इसी दिन दोनों ने सात फेरे लिए थे.
Photo: Instagram @twinklerkhanna
इस खास मौके को अक्षय और ट्विंकल ने बेहद अनोखे तरीके से सेलिब्रेट किया. दोनों फिलहाल इंडिया के बाहर हॉलीडे पर हैं, जहां कपल ने अपनी एनिवर्सरी के दिन एक एडवेंचर ट्राय किया.
Photo: Instagram @twinklerkhanna
अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना ने पैराग्लाइडिंग का मजा लिया. इस खास वीडियो को ट्विंकल ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जिसमें दोनों इस एडवेंचर का मजा लूटते नजर आए.
Photo: Screengrab
ट्विंकल ने सबसे पहले पैराग्लाइडिंग की. इस दौरान वो काफी घबराई हुईं लग रही थीं. वहीं अक्षय उनका हाल पूछते दिखाई दिए. ट्विंकल ने कहा कि वो अक्षय की वजह से ये ट्राय कर रही हैं.
Photo: Screengrab
ट्विंकल ने निडर होकर पैराग्लाइडिंग की. अक्षय ये देख बेहद खुश हुए. जब उनकी बारी आई, तो उन्होंने इस बात का जिक्र किया कि उनपर भी अब दवाब है कि वो इसमें अपनी पत्नी की तरह अच्छा करें.
Video: Instagram @twinklerkhanna
वीडियो के कैप्शन में ट्विंकल लिखती हैं, 'हमारी शादी का सबसे अच्छा पहलू क्या है? हम हमेशा एक-दूसरे को उड़ने के लिए पुश करते हैं. कभी-कभी सचमुच, जैसे आज. प्यार, सपोर्ट और पहाड़ों से छलांग लगाने के 25 साल पूरे होने पर बधाई.'
Photo: Instagram @twinklerkhanna
अक्षय और ट्विंकल के इस वीडियो को फैंस और उनके दोस्तों से काफी प्यार मिल रहा है. सभी उन्हें हैप्पी वेडिंग एनिवर्सरी विश कर रहे हैं. साथ ही लोगों को खिलाड़ी कुमार का 25वीं एनिवर्सरी सेलिब्रेट करने का ये तरीका काफी पसंद आया.
Photo: Instagram @twinklerkhanna
बात करें अक्षय कुमार के वर्क फ्रंट की, तो वो जल्द प्रियदर्शन की दो फिल्में 'भूत बंगला' और 'हैवान' में नजर आएंगे. साथ ही उनकी 'वेल्कम टू द जंगल' भी इसी साल रिलीज होगी.
Photo: Instagram @akshaykumar