17 JAN 2026
Photo: Instagram @twinklerkhanna
अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना बॉलीवुड के पावर कपल हैं. दोनों की शादी को 25 साल हो गए हैं.
Photo: Instagram @twinklerkhanna
अक्षय और ट्विंकल आज (17 जनवरी) को अपनी 25वीं वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रहे हैं.
Photo: Instagram @twinklerkhanna
एनिवर्सरी के खास मौके पर अक्षय कुमार ने अपनी डार्लिंग वाइफ ट्विंकल पर खास अंदाज में प्यार लुटाया है.
Photo: Instagram @twinklerkhanna
अक्षय ने ट्विंकल का एक मजेदार वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो धुरंधर के गाने 'रम्बा हो' पर खुशी से झूमती हुई दिखाई दे रही हैं.
Video: Instagram @akshaykumar
ट्विंकल वीडियो में थाई हाई स्लिट ड्रेस में नजर आ रही हैं. आंखों पर सनग्लासेस और नेचुरल मेकअप में वो स्टनिंग लगीं.
Photo: Instagram @twinklerkhanna
पत्नी का वीडियो शेयर करते हुए अक्षय ने कैप्शन में लिखा- साल 2001 में आज ही के दिन जब हमारी शादी हुई थी, तब उनकी (ट्विंकल) मां ने कहा था- 'बेटा, सबसे अजीब परिस्थितियों में भी ठहाके मारकर हंसने के लिए तैयार रहना, क्योंकि यह बिल्कुल यही करेगी.'
Photo: Instagram @twinklerkhanna
'25 साल बीत चुके हैं और मुझे पता है कि मेरी सासू मां कभी झूठ नहीं बोलतीं...उनकी बेटी ने तो सीधा चलने से भी इनकार कर दिया है. उन्हें अपनी पूरी जिंदगी नाचते हुए बिताना पसंद है.'
Photo: Instagram @twinklerkhanna
'पहले दिन से लेकर 25वें साल तक, मेरी उस लेडी को चीयर्स (बधाई) जो मुझे हंसाती रहती है, जिसे समझना नामुमकिन है और जो कभी-कभी मुझे थोड़ा बेचैन भी कर देती है.'
Photo: Instagram @twinklerkhanna
'हमें शादी की सालगिरह मुबारक हो, टीना. पागलपन के ये 25 साल जो हम दोनों को बेहद पसंद हैं.'
Photo: Instagram @twinklerkhanna
पत्नी ट्विंकल के लिए अक्षय की पोस्ट सोशल मीडिया पर छाई हुई है. फैंस उन्हें पावर कपल बता रहे हैं. वैसे आपका क्या कहना है?
Photo: Instagram @twinklerkhanna