पवन सिंह के सामने उड़ा अक्षरा सिंह का मजाक, सिद्धू की छूटी हंसी, हैरान गए कपिल

14 Jan 2026

PHOTO: Screengrab

बीते वीकेंड कपिल शर्मा शो पर भोजपुरी सितारों का महफिल सजी. पवन सिंह, निरहुआ और मनोज तिवारी ने कॉमेडी शो पर खूब रंग जमाया.

टीवी पर बना अक्षरा का मजाक

PHOTO: Screengrab

तीनों भोजपुरी स्टार्स की क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. एक क्लिप में कपिल के शो पर अक्षरा सिंह का मजाक उड़ता दिख रहा है.

PHOTO: Screengrab

शो के एक सेगमेंट में मनोज तिवारी कहते हैं कि प्रोग्राम में बवाल हो गया, अक्षरा का पेमेंट कट गया. 

PHOTO: Instagram @singhakshara

 कपिल कहते हैं कि निरहुआ भईया आपने क्या सुना? वो कहते हैं कि सिद्धू जी के नाम पर अर्चना जी ने चेक ले लिया.

PHOTO: Screengrab

फिर कपिल पावर स्टार से पूछते हैं कि आपने क्या सुना पवन भईया. वो थोड़ी देर चुप रहते हैं और फिर कहते हैं कि मुझे यही लगा कि आज का पेमेंट कट गया.

PHOTO: Screengrab

पवन सिंह की बात सुनकर शो के जज नवजोत सिंह सिद्धू की हंसी छूट जाती है. कपिल शर्मा ने भी शॉकिंग रिएक्शन दिया. 

PHOTO: Screengrab

देखते ही देखते ये क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. फैन्स एक बार फिर पवन सिंह के लिए क्रेजी दिख रहे हैं. 

Video: Social Media 

Read Next