मनोज तिवारी ने लिया अक्षरा का नाम, बेखबर दिखे पवन सिंह, एक्ट्रेस बोलीं- मेरी ही चर्चा...

16 JAN 2026

Photo: Instagram @singhakshara

द ग्रेट इंडियन कपिल शो के बीते एपिसोड में पवन सिंह, निरहुआ, मनोज तिवारी ने गर्दा उड़ाया था. तीनों स्टार्स ने आकर समां बांधा.

अक्षरा ने तोड़ी चुप्पी

Photo: Instagram @singhpawan999

कपिल शर्मा के साथ खूब मस्ती हुई. पवन सिंह ने कॉमेडी शो में अपने डांस का जलवा दिखाया. मनोज तिवारी संग उनके बॉन्ड ने लाइमलाइट लूटी.

Photo: Instagram @singhpawan999

शो में पवन सिंह की एक्स गर्लफ्रेंड अक्षरा सिंह का जिक्र हुआ. एक फन सेगमेंट में मनोज तिवारी ने कहा था- प्रोग्राम में बवाल हो गया. अक्षरा का पेमेंट कट गया.

Photo: Instagram @singhakshara

इस दौरान निरहुआ और पवन सिंह के कान बंद थे. उन्हें मनोज के लिपसिंक को समझकर डायलॉग को बोलना था. दोनों में से किसी ने सही जवाब नहीं दिया था.

Photo: Instagram @singhpawan999

वे अक्षरा के नाम को डिकोड नहीं कर पाए थे. ये पूरा नजारा देखकर सिद्धू, कपिल और अर्चना पूरन सिंह की हंसी नहीं रुक रही थी.

Photo: Screengrab

ये सेगमेंट काफी वायरल हुआ. इस वायरल वीडियो पर पैप्स ने अक्षरा का रिएक्शन पूछा. इसका उन्होंने भी बड़ा मजेदार जवाब दिया.

Photo: Instagram @singhakshara

भोजपुरी एक्ट्रेस ने कहा- नाम लिया गया है इससे आपको समझना चाहिए कि जहां मैं नहीं हूं, वहां पर भी मेरा नाम लिया जा रहा है.

Photo: Instagram @singhakshara

''इसका मतलब ये है कि भोजपुरी इंडस्ट्री का एक ही स्टार है. नाम ही काफी है. हर जगह चर्चाएं हो रही हैं और क्या चाहिए.''

Photo: Instagram @singhakshara

Read Next