सलमान ने बर्बाद किया 'TV के विलेन' का करियर? सालों बाद तोड़ी चुप्पी, कहा- मेरे साथ गलत...

22 JAN 2026

Photo: Instagram @akashdeep_saigal

टीवी एक्टर आकाशदीप सहगल ने इंडस्ट्री में नागिन 7 के साथ वापसी की है. सालों गायब रहने के बाद अब वो स्क्रीन पर दिख रहे हैं.

आकाशदीप ने तोड़ी चुप्पी

Photo: Instagram @akashdeep_saigal

नागिन 7 में उनका निगेटिव रोल है. आकाशदीप को 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में तुलसी विरानी के बेटे अंश गुजराल का रोल कर फेम मिला था.

Photo: Instagram @akashdeep_saigal

आकाशदीप में बिग बॉस 5 में हिस्सा लिया था. वहां सलमान खान संग उनकी बहसबाजी हुई थी. दोनों की अनबन को लेकर शो चर्चा में रहा था.

Photo: Instagram @akashdeep_saigal

बिग बॉस से निकलने के बाद आकाशदीप टीवी पर नहीं दिखे. ऐसा कहा गया कि उन्होंने सलमान खान पर उनका करियर तबाह करने का आरोप लगाया था.

Photo: Instagram @akashdeep_saigal

इस बात में कितनी सच्चाई है, इसका आकाशदीप में खुलासा किया है. उनका कहना है सलमान को लेकर उन्होंने कभी कुछ निगेटिव नहीं कहा था.

Photo: Instagram @akashdeep_saigal

इंडिया फॉरम से बातचीत में उन्होंने कहा- मैंने जिंदगी में कभी ये बात नहीं है. मैंने कभी सलमान को लेकर ऐसी बात नहीं बोली है.

Photo: Instagram @akashdeep_saigal

'' चीजें एक जगह से बाउंस होकर कहीं ना कहीं चली जाती हैं. वो फिर अफवाह बन जाती है, उसमें और दो बातें जुड़ जाती हैं.''

Photo: Instagram @akashdeep_saigal

''अगर मैंने कभी ये बोला होता, तो आप मुझे देखते किसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में बैठकर मैं चीजों को क्लियर करता.''

Photo: Instagram @akashdeep_saigal

एक्टर ने आगे कहा- मेरे साथ इंडस्ट्री में से किसी ने गलत नहीं किया है. खासतौर पर सलमान खान ने तो बिल्कुल नहीं.

Photo: Instagram @akashdeep_saigal

Read Next