21 साल की अशनूर ने बनाया Hi-Tech घर, नजारा देखकर चौंकी फराह खान, PHOTOS
28 Jan 2026
Photo: Instagram @ashnoorkaur
अशनूर के घर पहुंचीं फराह
फराह खान हाल ही में अशनूर कौर के घर पहुंचीं. दोनों ने बिग बॉस 19 में अशनूर के सफर पर बात की, पर असली लाइमलाइट एक्ट्रेस के शानदार और लग्जरी अपार्टमेंट को मिली.
Photo: Farah Khan/YouTube
अशनूर का घर ऑफ-व्हाइट और बेज शेड्स में डिजाइन किया गया है. लिविंग रूम प्लश व्हाइट सोफा, रॉयल शोपीस, डेकोरेटिव लैंप्स और आर्टिस्टिक वॉल पेंटिंग्स से सजा है.
Photo: Farah Khan/YouTube
सॉफ्ट बेज और पीच टोन के पर्दे स्पेस को गर्माहट देते हैं, जबकि एंट्रेंस के पास रखी बुद्धा स्टैच्यू शांति महसूस कराती है. घर की भव्यता से इंप्रेस होकर फराह खान बोलीं, ओ माय गॉड, अशनूर! ये घर देखो. मुझे बहुत पसंद आया.
Photo: Farah Khan/YouTube
एक्ट्रेस ने फराह को घर की स्मार्ट टेक्नोलॉजी दिखाई, एलेक्सा से शीयर पर्दे खोलने को कहा. मजाक में फराह बोलीं, हमारे घर में तो हम कहते हैं, दिलीप, पर्दा खोलो.
Photo: Farah Khan/YouTube
अशनूर ने फराह को स्पेशियस बालकनी और उसका शानदार व्यू दिखाया. मुंबई में इतनी बड़ी बालकनी देख फराह हैरान हो गईं, जहां स्पेस लक्जरी मानी जाती है.
Photo: Farah Khan/YouTube
अशनूर ने फराह को ये भी बताया कि सिद्धार्थ निगम, जन्नत जुबैर और ट्विन सिस्टर्स चिंकी-मिंकी इसी सोसाइटी में रहते हैं. फराह ने मजाक में कहा कि क्या, पूरी टीवी इंडस्ट्री यहीं हैं.
Photo: Farah Khan/YouTube
अशनूर सिर्फ 21 साल की हैं और छोटी सी उम्र में उन्होंने जितना लग्जरी घर बना लिया है, वो कई लोगों के लिए एक सपने जैसा है. सिर्फ फराह ही नहीं फैन्स भी एक्ट्रेस के घर की तारीफ कर रहे हैं.