Ex गर्लफ्रेंड संग एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर करेंगे अभिषेक! बॉन्ड देख एल्विश को हुई जलन

9  JAN 2026

Photo: Instagram @aebyborntoshine

कलर्स का शो लाफ्टर शेफ 3 दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रहा है. इसमें सेलेब्स के बीच फ्लर्टिंग दिखना आम बात है.

अभिषेक ने किया फ्लर्ट

Photo: Instagram @isha__malviya

अभिषेक कुमार, समर्थ जुरैल और एल्विश यादव हर दूसरी हीरोइन पर लाइन मारते हैं. अपकमिंग एपिसोड में ऐसा फिर से देखने को मिलेगा.

Photo: Instagram @aebyborntoshine

शो के प्रोमो में दिखाया गया है कि अभिषेक और ईशा मालवीय ने मैचिंग आउटफिट पहने हैं. अभिषेक एक्स ईशा के काउंटर पर जाते हैं.

Photo: Instagram @colorstv

शो में एल्विश और ईशा की जोड़ी बनी है. अभिषेक एल्विश को वहां से हटने को कहते हैं. लेकिन ईशा ऐसा होने नहीं देती.

Photo: Instagram @isha__malviya

अभिषेक ने कहा- हमने मैचिंग मैचिंग पहना है. तभी ईशा ने कहा- पिंक ब्लैक के साथ ही अच्छा लगता है. क्योंकि एल्विश ने ब्लैक पहना हुआ है.

Photo: Instagram @aebyborntoshine

एल्विश ने अभिषेक को उनके काउंटर से जाने को कहा. एक्टर को कहा कि वो जन्नत के साथ अच्छे लगते हैं.

Photo: Screengrab

तब अभिषेक ने मस्ती में कहा कि उनकी और जन्नत की सगाई हो चुकी है. उन्होंने जन्नत को तीसरी उंगली में अंगूठी पहनाई है.

Photo: Instagram @aebyborntoshine

ईशा ने पूछा- तुम यहां मेरे काउंटर पर क्या कर रहे हो फिर? अभिषेक ने कहा- एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर, तुमसे ही तो सीखा है.

Photo: Instagram @isha__malviya

ये सुनकर ईशा जोर से हंसने लगती हैं. शो में ईशा और अभिषेक की बॉन्डिंग को लोग पसंद कर रहे हैं. वो पास्ट से मूव ऑन कर चुके हैं.

Photo: Instagram @isha__malviya

Read Next