14 Dec 2026
PHOTO: Instagram @aebyborntoshine
टेलीविजन की पॉपुलर एक्ट्रेस जन्नत जुबैर इन दिनों लाफ्टर शेफ 3 में कुकिंग का तड़का लगाती दिख रही हैं.
PHOTO: Instagram @jannatzubair29
शो में अभिषेक कुमार, समर्थ जुरेल और एल्विश यादव तीनों संग उनकी केमिस्ट्री काफी पसंद की जाती है.
PHOTO: Instagram @jannatzubair29
अभिषेक ये भी दिखा चुके हैं कि वो दिल ही दिल में जन्नत को चाहते हैं और उन्हें अपनी दुल्हन बनना चाहते हैं.
PHOTO: Instagram @jannatzubair29
लेटेस्ट एपिसोड में तो हद पार हो गई. अभिषेक अंगूठी ले आए और जन्नत को पहना दी.
PHOTO: Screengrab
अभिषेक, जन्नत से कहते हैं कि ये आपकी रिंग गिरी हुई देखी थी, लाओ मैं पहना देता हूं. अभिषेक, समर्थ को बुलाते हैं और कहते हैं कि वो रिंग खो गई, तो मैंने सोचा पहना दूं.
PHOTO: Screengrab
समर्थ, जन्नत से कहते हैं कि मुझे माफ करना अब आपके पास सिर्फ चार उंगलिया होंगी. समर्थ की इस बात पर सभी जोर जोर से हंसने लगते हैं.
PHOTO: Instagram @samarthjurel
समर्थ, जन्नत और अभिषेक के बीच का प्रैंक फैन्स को खूब पसंद आ रहा है. फैन्स रियल लाइफ में भी अभिषेक और जन्नत को साथ देखना चाहते हैं.
Video: Social Media