करोड़पति हसीना के प्यार में हीरो, नहीं बर्दाशत हो रहीं दूरियां, बोला- कितनी बार...

8 Jan 2025

PHOTO: Instagram @aebyborntoshine

उड़ारिया फेम अभिषेक कुमार को कॉमेडी कुकिंग शो लाफ्टर शेफ में काफी पसंद किया जा रहा है.

रीम के प्यार में अभिषेक?

PHOTO: Screengrab 

अभिषेक शो में अकसर हसीनाओं संग फ्लर्ट करते दिखते हैं. इस बार उन्होंने रीम शेख के लिए अपनी फीलिंग्स बयां की.

PHOTO: Instagram @reem_sameer8

अभिषेक, रीम की दोस्त जन्न से कहते हैं कि उसे कितनी बार बोल चुका हूं यार... जन्नत कहती हैं कि क्या मूवी चलो

PHOTO: Instagram @jannatzubair29

अभिषेक कहते हैं कि मूवी चलो, कॉफी चलो, डिनर चलो जहां जाना है चलो यार. जन्नत उनसे पूछती हैं कि क्या बोलती है.

PHOTO: Instagram @aebyborntoshine

जवाब में अभिषेक ने कहा कि हां बोलकर गायब हो जाती है. जन्नत हंसते हुए कहती हैं कि तो समझ जाओ ना कि तुम उसे नहीं पसंद.

PHOTO: Instagram @reem_sameer8

अभिषेक ने कहा कि समझ गया लेकिन दिल नहीं मानता है. एक्टर की इस बात पर जन्नत जोर-जोर से हंसने लगती हैं.

PHOTO: Instagram @aebyborntoshine

इससे पहले भी भारती सिंह के बेबी शावर पर अभिषेक ने रीम के लिए प्यार बयां किया था. लेकिन एक्ट्रेस ने उसे हंसी में टाल दिया.

PHOTO: Social Media 

Read Next