27 JAN 2026
Photo: Instagram @lin.hooda
बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा हैप्पी फेज में हैं. रणदीप जल्द ही पापा बनने वाले हैं. उनकी पत्नी लिन लैशरम प्रेग्नेंट हैं.
Photo: Instagram @linlaishram
रणदीप हुड्डा की पत्नी की गोदभराई की रस्म हुई. लिन लैशरम के बेबी शॉवर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
Photo: Instagram @lin.hooda
प्रेग्नेंट लिन लैशरम ग्रे और गोल्डन शेडेड साड़ी में सुपर गॉर्जियस लग रही हैं. उन्होंने ब्राइट पिंक ब्लाउज को साड़ी के साथ टीमअप किया.
Photo: Instagram @lin.hooda
गले में हैवी नेकलेस, मैचिंग झुमके, चूड़ियां पहनकर लिन ने अपना लुक कंप्लीट किया. सटल ग्लॉसी मेकअप और ओपन हेयर में वो खूबसूरत लग रही हैं.
Photo: Instagram @linlaishram
लिन के चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो साफ नजर आया. मां बनने की खुशी भी उनके चेहरे पर साफ देखी जा सकती है.
Photo: Instagram @linlaishram
लिन ने अपना बेबी बंप थामकर कई पोज दिए. अपनी गोदभराई में वो खुशी से चहकती नजर आईं. वहीं, रणदीप व्हाइट कुर्ता-पायजामा पहने सिंपल लुक में दिखाई दिए.
Photo: Instagram @linlaishram
रणदीप हुड्डा और लिन ने साल 2023 में शादी रचाई थी. शादी के करीब 3 साल बाद कपल के घर नन्हे बच्चे की किलकारी गूंजने वाली है.
Photo: Instagram @linlaishram
लिन की डिलीवरी 2 महीने बाद मार्च तक होगी. 49 की उम्र में पिता बनने को लेकर रणदीप भी सुपर एक्साइटेड हैं.
Photo: Instagram @linlaishram