47 की उम्र में दूसरी बार शादी करेगा हीरो, EX वाइफ के प्यार में लट्टू, क्यों हुआ था तलाक?

7 Jan 2026

Photo: Instagram @gulshandevaiah78

बॉलीवुड एक्टर गुलशन देवैया अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. 

दूसरी बार शादी करेगा हीरो

Photo: Instagram @gulshandevaiah78

दरअसल, तलाक के बाद एक्टर की एक्स वाइफ संग नजदीकियां इतनी बढ़ गईं कि वो उन्हें डेट करने लगे हैं. 

Photo: Instagram @gulshandevaiah78

47 साल के गुलशन देवैया ने साल 2012 में विदेशी हसीना कल्लिरोई से शादी रचाई थी. मगर 8 साल बाद 2020 में दोनों तलाक लेकर अलग हो गए थे.

Photo: Instagram @gulshandevaiah78

लेकिन किस्मत को शायद उनका अलग होना मंजूर नहीं था. तलाक के बाद दोनों ने फिर से एक दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया. 

Photo: Instagram @gulshandevaiah78

अब Screen संग बातचीत में गुलशन ने लेडी लव संग अपने रिश्ते पर बात की है. एक्टर ने कहा कि उन्होंने कपल थेरेपी ली, जिसके बाद उन्हें रिश्ते की गहराई का एहसास हुआ.

Photo: Instagram @gulshandevaiah78

गुलशन बोले- मैं अपनी एक्स वाइफ को डेट कर रहा हूं. यह सब इसलिए संभव हो पाया क्योंकि मैंने खुद को समझना शरू किया, आगे बढ़ा और समझदारी से चीजें समझीं, लेकिन ये सब कपल थेरेपी लेने के बाद हुआ.  

Photo: Instagram @gulshandevaiah78

'दोबारा साथ होने के बाद हमने इसे जितना संभव होता है नियमित रूप से करने की कोशिश की है.' 

Photo: Instagram @gulshandevaiah78

गुलशन देवैया से आगे पूछा गया कि क्या वो दोबारा शादी करेंगे? इसपर उन्होंने कहा-बिल्कुल...मुझे शादीशुदा जिंदगी बहुत अच्छी लगती है, हालांकि मैं उसमें सफल नहीं रहा.

Photo: Instagram @gulshandevaiah78

'लेकिन मुझे शादी का कॉन्सेप्ट बहुत पसंद है. मैं वो इंसान नहीं हूं जो यह कहे कि शादी मेरे लिए नहीं है.'

Photo: Instagram @gulshandevaiah78

वर्क फ्रंट की बात करें तो गुलशन 'गोलियों की रासलीला राम-लीला', 'शैतान', 'बधाई दो', 'दहाड़' जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं. 

Photo: Instagram @gulshandevaiah78

Read Next