14 Jan 2026
Photo: Instagram @shweta.tiwari
टीवी पर एक नया और बेहद यूनीक रियलिटी शो 'द 50' जल्द ही शुरू होने जा रहा है. शो को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त एक्साइटमेंट है.
Photo: Screengrab
'द 50' शो का कॉन्सेप्ट काफी अलग होने वाला है. शो में 50 सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट्स होंगे, जो एक ही सेटअप में रहेंगे. शो में कुल 50 एपिसोड दिखाई जाएंगे.
Video: Instagram @jiohotstarreality
'द 50' को फराह खान होस्ट करेंगी. हालांकि, किसी भी सेलिब्रिटी का नाम अभी फाइनल नहीं हुआ है. मगर ऐसी चर्चा है कि एक्ट्रेस श्वेता तिवारी शो में नजर आ सकती हैं.
Video: Instagram @jiohotstarreality
श्वेता तिवारी की बात करें तो वो टीवी का जाना माना नाम हैं. वो कसौटी जिंदगी की, नागिन, बालवीर, मेरे डैड की दुल्हन जैसे हिट शोज में काम कर चुकी हैं.
Photo: Instagram @shweta.tiwari
टीवी शोज और फिल्मों के साथ श्वेता तिवारी को रियलिटी शो का भी अच्छा एक्सपीरियंस है. श्वेता तिवारी बिग बॉस 4 की विनर रह चुकी हैं.
Photo: Instagram @shweta.tiwari
इसके अलावा वो 'नच बलिए 2', 'झलक दिखलाजा 6', 'खतरों के खिलाड़ी' जैसे सुपरहिट रियलिटी शो में भी पार्टिसिपेट कर चुकी हैं.
Photo: Instagram @shweta.tiwari
हालांकि, लंबे समय से श्वेता तिवारी लाइमलाइट से दूर हैं. ऐसे में अगर वो 'द 50' जैसे बड़े रियलिटी शो में आती हैं, तो उनके करियर को अच्छा बूस्ट मिल सकता है.
Photo: Instagram @shweta.tiwari
हालांकि, श्वेता तिवारी या मेकर्स की तरफ से अभी तक उनकी एंट्री को कंफर्म नहीं किया गया है.
Photo: Screengrab
'द 50' शो की बात करें तो ये 1 फरवरी से कलर्स टीवी पर ऑन एयर होगा. ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार भी स्ट्रीम किया जाएगा.
Photo: Screengrab