11 Jan 2026
Photo: Instagram @gauravkhannaofficial
टीवी के सुपरस्टार गौरव खन्ना बेस्ट पति भी माने जाते हैं. गौरव अपनी पत्नी आकांक्षा चमोला से बेपनाह मोहब्बत करते हैं.
Photo: Instagram @gauravkhannaofficial
गौरव अब पत्नी के बर्थडे को खास अंदाज में सेलिब्रेट करते दिखे. उन्होंने लेडी लव आकांक्षा के बर्थडे सेलिब्रेशन की कई तस्वीरें और वीडियो फैंस संग शेयर किए हैं.
Video: Instagram @gauravkhannaofficial
दरअसल, अकांक्षा का बर्थडे 18 जनवरी को है. मगर गौरव ने अभी से ही पत्नी के जन्मदिन का जश्न शुरू कर दिया है.
Photo: Instagram @gauravkhannaofficial
बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरों में गौरव पत्नी आकांक्षा की बांहों में दिखाई दे रहे हैं. दोनों एक दूसरे की आंखों में डूबे दिखे.
Photo: Instagram @gauravkhannaofficial
एक तस्वीर में गौरव पत्नी को सरप्राइज देते दिखे. उन्होंने पत्नी का प्री-बर्थडे केक भी काटा. गौरव अपनी लेडी लव को Kiss करते दिखे.
Video: Instagram @gauravkhannaofficial
आकांक्षा का बर्थडे सेलिब्रेशन इतना ड्रीमी है कि देखकर आपका दिल खुश हो जाएगा. कपल के रोमांटिक अंदाज पर फैंस दिल हार रहे हैं.
Photo: Instagram @gauravkhannaofficial
बता दें कि गौरव ने साल 2016 में आकांक्षा से शादी रचाई थी. कपल की शादी को करीब 9 साल से ज्यादा का वक्त गुजर चुका है.
Photo: Instagram @gauravkhannaofficial
हालांकि, उनका अभी कोई बेबी नहीं है, क्योंकि आकांक्षा को बच्चा नहीं चाहिए. मगर फिर भी दोनों के बीच प्यार बेशुमार है.
Photo: Instagram @gauravkhannaofficial