पूल में थे निक जोनस, प्रियंका चोपड़ा ने चुपके से बनाया वीडियो, किया फ्लर्ट

10 Jan 2025

PHOTO: Instagram @priyankachopra

प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया. इस क्लिप में एक्टर-सिंगर निक जोनस स्विमिंग पूल में चिल कर रहे हैं.

प्रियंका ने बनाया पति का वीडियो

PHOTO: Instagram @priyankachopra

प्रियंका चोपड़ा ने अपने हसबैंड को दूर से कैप्चर किया. फिर जूम इन करके उनकी जबरदस्त चार्म को हाइलाइट किया. पूल में वो शांति से अपना ड्रिंक एंजॉय कर रहे थे. 

PHOTO: Instagram @priyankachopra

प्रियंका ने वीडियो का कैप्शन लिखा- जब वो बस यूं ही बाहर होता है, लगता है जैसे कोई स्नैक्स हो... खा जाने को मन करता.

Video: Instagram @priyankachopra

पत्नी के चोरी से बनाए गए वीडियो पर निक जोनस ने भी मजेदार कमेंट किया है. वो लिखते हैं कि डैम, पैप्स ने मुझे फिर से पकड़ लिया. 

PHOTO: Instagram @priyankachopra

कुछ दिन पहले निक ने भी दिलजीत दोसांझ के सॉन्ग 'सेनोरीटा' पर दोनों का एक रोमांटिक वीडियो शेयर किया था. जिसमें वे समंदर किनारे एक-दूसरे के प्यार में खोए नजर आ रहे थे. 

Video: Instagram @priyankachopra

फैन्स को प्रियंका और निक जोनस का ये रोमांटिक अंदाज काफी पसंद आता है. फैन्स कपल पर भर-भर कर प्यार लुटाते हैं.

PHOTO: Screengrab 

वर्क फ्रंट पर बात करें, तो प्रियंका चोपड़ा द ब्लफ में अपने रोल से फैंस को दीवाना बनाने वाली हैं. 

PHOTO: Instagram @priyankachopra

Read Next