10 Jan 2025
PHOTO: Instagram @priyankachopra
प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया. इस क्लिप में एक्टर-सिंगर निक जोनस स्विमिंग पूल में चिल कर रहे हैं.
PHOTO: Instagram @priyankachopra
प्रियंका चोपड़ा ने अपने हसबैंड को दूर से कैप्चर किया. फिर जूम इन करके उनकी जबरदस्त चार्म को हाइलाइट किया. पूल में वो शांति से अपना ड्रिंक एंजॉय कर रहे थे.
PHOTO: Instagram @priyankachopra
प्रियंका ने वीडियो का कैप्शन लिखा- जब वो बस यूं ही बाहर होता है, लगता है जैसे कोई स्नैक्स हो... खा जाने को मन करता.
Video: Instagram @priyankachopra
पत्नी के चोरी से बनाए गए वीडियो पर निक जोनस ने भी मजेदार कमेंट किया है. वो लिखते हैं कि डैम, पैप्स ने मुझे फिर से पकड़ लिया.
PHOTO: Instagram @priyankachopra
कुछ दिन पहले निक ने भी दिलजीत दोसांझ के सॉन्ग 'सेनोरीटा' पर दोनों का एक रोमांटिक वीडियो शेयर किया था. जिसमें वे समंदर किनारे एक-दूसरे के प्यार में खोए नजर आ रहे थे.
Video: Instagram @priyankachopra
फैन्स को प्रियंका और निक जोनस का ये रोमांटिक अंदाज काफी पसंद आता है. फैन्स कपल पर भर-भर कर प्यार लुटाते हैं.
PHOTO: Screengrab
वर्क फ्रंट पर बात करें, तो प्रियंका चोपड़ा द ब्लफ में अपने रोल से फैंस को दीवाना बनाने वाली हैं.
PHOTO: Instagram @priyankachopra