TV का हैंडसम हंक बनेगा करोड़पति जेनिफर का दूल्हा? शादी पर तोड़ी चुप्पी

28 Jan 2026

PHOTO: Instagram @karanwahi

करण-जेनिफर की होगी शादी?

करण वाही और जेनिफर विंगेट की शादी की खबरों ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है.

PHOTO: Instagram @karanwahi

फैन्स टीवी के दोनों बड़े स्टार्स को दूल्हा-दुल्हन के रूप में इमेजिन कर चुके हैं. अफसोस आपका ये सपना यहीं तोड़ना पड़ेगा. 

PHOTO: Instagram @karanwahi

क्योंकि करण और जेनिफर शादी नहीं कर रहे हैं. एक्टर ने उनकी और जेनिफर की वेडिंग न्यूज को सिरे से खारिज कर दिया है.

PHOTO: Instagram @karanwahi

हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में करण ने शादी की खबरों को फेक न्यूज बताया है. 

PHOTO: Instagram @karanwahi

करण के इस स्टेटमेंट ने फैन्स का मूड ऑफ कर दिया है. क्योंकि एक्टर के चाहने वाले उन्हें लाइफटाइम के लिए जेनिफर के साथ देखने का मन बना चुके थे. 

PHOTO: Instagram @karanwahi

जेनिफर और करण रायसिंघानी वर्सेस रायसिंघानी शो में साथ काम कर चुके हैं. शो से दोनों का बॉन्ड काफी अच्छा हो गया था. 

PHOTO: Instagram @karanwahi

शो खत्म हो गया, लेकिन दोस्ती आज भी बरकरार है. करण अकसर सोशल मीडिया पर जेनिफर के साथ फोटोज पोस्ट करते रहते हैं. 

PHOTO: Instagram @karanwahi

Read Next