8 साल तक डिप्रेशन में रही- झेला तलाक का दर्द, एक्ट्रेस का छलका दर्द, बोली- बोझ...

13 Jan 2026

Photo: Instagram @imrashamidesai

रश्मि देसाई टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. मगर असल जिंदगी में उन्होंने काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं.

रश्मि का छलका दर्द

Photo: Instagram @imrashamidesai

अब रश्मि ने अपनी जिंदगी के मुश्किल दिनों पर बात की है. एक्ट्रेस ने कहा कि वो करीब 8 सालों तक डिप्रेशन में थीं.

Photo: Instagram @imrashamidesai

इमोशनल बैगेज का उनकी मेंटल हेल्थ पर बुरा असर पड़ा था. उन्होंने ये भी बताया कि चीजों से बाहर निकलने में टाइम लगता है और ये आसान नहीं होता.

Photo: Instagram @imrashamidesai

टाइम्स नाऊ संग बातचीत में रश्मि ने बताया- एक वक्त ऐसा था जब करीब 8 सालों तक मैं डिप्रेशन में थी. मैं अपने अंदर बहुत सारा बैगेज कैरी कर रही थी. 

Photo: Instagram @imrashamidesai

'जर्नी आपके काम की कोई और तय नहीं करता है. काम से मुझे सुकून मिलता है. काम मुझे डिप्रेशन से बचाता है, जो मुझे बहुत बाद में समझ आया.' 

Photo: Instagram @imrashamidesai

'अब मैं दोनों साइड्स पर काम कर रही हूं. मैं एक शानदार बैलेंस बना रही हूं.' रश्मि ने आगे कहा कि अब वो अपने काम और वर्क कमिटमेंट्स के साथ इमोशनली भी खुद को हेल्दी रखने पर ध्यान देती हैं. 

Photo: Instagram @imrashamidesai

रश्मि देसाई की बात करें तो वो 'उतरन', 'दिल से दिल तक' शो में शानदार काम करके फैंस के दिल जीत चुकी हैं. रश्मि ने बिग बॉस, नच बलिए, झलक दिखलाजा जैसे रियलिटी शो भी किए हैं.

Photo: Instagram @imrashamidesai

बता दें कि रश्मि तलाक का दर्द भी झेल चुकी हैं. साल 2011 में उन्होंने टीवी एक्टर नंदीश संधू से शादी की थी, मगर 2016 में दोनों अलग हो गए थे. 

Photo: Instagram @imrashamidesai

Read Next