36 साल के एक्टर ने गुपचुप रचाई शादी? मिस्ट्री गर्ल संग शेयर की फोटो, छिपाया 'दुल्हन' का चेहरा

12 Jan 2026

(Photo: Instagram @shivthakare9)

क्या बिग बॉस-16 फेम और मशहूर एक्टर शिव ठाकरे ने गुपचुप शादी कर ली है? इस सवाल का जवाब हर कोई जानना चाहता है.

शिव ठाकरे ने रचाई शादी?

(Photo: Instagram @shivthakare9)

दरअसल, शिव ठाकरे ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक खास फोटो शेयर की है. फोटो में शिव ठाकरे दूल्हा बने दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने गोल्डन बॉर्डर वाली लाल धोती पहनी हुई है, साथ में मैचिंग दुपट्टा भी कैरी किया है. 

(Photo: Instagram @shivthakare9)

शिव मुस्कुराते हुए मिस्ट्री गर्ल संग पोज दे रहे हैं. मिस्ट्री गर्ल साड़ी में दिखाई दे रही है. हालांकि, उन्होंने मिस्ट्री गर्ल का चेहरा रिवील नहीं किया है. 

(Photo: Instagram @shivthakare9)

शिव के साथ तस्वीर में जो मिस्ट्री गर्ल है, उसकी सिर्फ बैकसाइड ही फोटो में दिखाई दे रही है. लड़की ने शिव को पकड़ा हुआ है. बैकग्राउंड में कुछ मेहमान और सजावट भी दिखाई दे रही है. 

(Photo: Instagram @shivthakare9)

तस्वीर देखकर इतना तो साफ है कि शादी मराठी रीति-रिवाजों के अनुसार हुई है. फोटो के साथ शिव ने कैप्शन में लिखा- फाइनली. उन्होंने साथ में हार्ट इमोजी भी बनाई. 

(Photo: Instagram @shivthakare9)

दू्ल्हा बने मिस्ट्री गर्ल संग शिव ठाकरे की तस्वीर सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रही है. फैंस का कहना है कि शिव ने गुपचुप तरीके से शादी कर ली है. 

(Photo: Instagram @shivthakare9)

कमेंट सेक्शन में सेलेब्स और फैंस शिव को शादी की बधाइयां दे रहे हैं. आकांक्षा पुरी, विक्की जैन ने शिव को शादी की बधाई दी. 

(Photo: Instagram @shivthakare9)

हालांकि, ये कहना मुश्किल है कि शिव ने सचमें शादी कर ली है या फिर ये तस्वीर उनके किसी शूट की है, क्योंकि एक्टर ने साफ शब्दों में शादी को कंफर्म नहीं किया है. 

(Photo: Instagram @shivthakare9)

Read Next