14 Jan 2026
Photo: Instagram @prakritikakar
मशहूर सिंगर प्रकृति कक्कड़ जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. सिंगर के शादी के फंक्शन शुरू हो गए हैं.
Photo: Instagram @prakritikakar
प्रकृति अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड विनय आनंद संग शादी करके नई जिंदगी की शुरुआत कर रही हैं. वो काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं.
Photo: Instagram @prakritikakar
प्रकृति कक्कड़ ने अपने सगन की तस्वीरें शेयर की हैं. वो ब्लू लहंगे में सुपर स्टनिंग लग रही हैं. उन्होंने स्टेटमेंट नेकलेस और मैचिंग झुमके पहनकर अपना लुक कंप्लीट किया.
Photo: Instagram @prakritikakar
प्रकृति के होने वाले दूल्हे राजा भी ब्लू कुर्ते पायजामे में दिखाई दिए. दोनों ने एक साथ कई रोमांटिक पोज दिए. उनकी केमिस्ट्री चर्चा में है.
Photo: Instagram @prakritikakar
बता दें कि प्रकृति राजस्थान के बरवाड़ा किले में सात फेरे लेकर हमसफर विनय आनंद का हाथ थामेंगी. उनकी शादी काफी रॉयल होने वाली है.
Photo: Instagram @prakritikakar
प्रकृति ने HT संग हालिया इंटरव्यू में बताया था कि उनकी शादी का जश्न 2 हफ्तों तक चलेगा. बरवाड़ा किले में ग्रैंड वेडिंग के बाद दिल्ली में भी सेलिब्रेशन होगा.
Photo: Instagram @prakritikakar
इसके बाद मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी होस्ट की जाएगी, जिसमें इंडस्ट्री की कई बड़ी शख्सियत दिखाई देंगी.
Credit: Credit name
बता दें कि प्रकृति 30 साल की हैं. वो पेशे से सिंगर हैं, जबकि उनके होने वाले दूल्हे राजा एक बिजनेसमैन हैं.
Photo: Instagram @prakritikakar