प्यार में है 'टॉक्सिक' एक्ट्रेस, 8 साल से मशहूर फोटोग्राफर को गुपचुप कर रही डेट? तस्वीर ने खोला सीक्रेट!

18 Jan 2026

Photo: Instagram siddhant.nag

साउथ सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस रुक्मिणी वसंत जल्द ही यश की मच-अवेटेड फिल्म 'टॉक्सिक ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स' में नजर आने वाली हैं. मगर फिल्म से ज्यादा वो पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. 

प्यार में है ये हसीना?

Photo: Instagram rukmini_vasanth

रुक्मिणी वसंत को लेकर ऐसी रिपोर्ट्स है कि वो फेमस फोटोग्राफर सिद्धांत नाग को गुपचुप डेट कर रही हैं.

Photo: Instagram rukmini_vasanth

दरअसल, इन दिनों एक्ट्रेस का फोटोग्राफर सिद्धांत नाग संग एक पुराना फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे खुद सिद्धांत ने साल 2023 में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया था.

Photo: Instagram siddhant.nag

वायरल फोटो में रुक्मिणी और सिद्धांत किसी रेस्टोरेंट में काफी अच्छा टाइम स्पेंड करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

Photo: Instagram siddhant.nag

रुक्मिणी और सिद्धांत दोनों रोमांटिक स्पेस में देखे जा सकते हैं. रुक्मिणी, सिद्धांत को बांहों में लेकर मुस्कुराते हुए पोज दे रही हैं. दोनों की केमिस्ट्री देखती ही बनती है.

Photo: Instagram rukmini_vasanth

वायरल रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि रुक्मिणी और सिद्धांत पिछले 8 सालों से एक दूसरे को सीक्रेटली डेट कर रहे हैं. हालांकि, दोनों में से किसी ने भी अपनी डेटिंग की खबरों पर रिएक्ट नहीं किया है. इसलिए हम उनकी डेटिंग की पुष्टि नहीं करते हैं. 

Photo: Instagram rukmini_vasanth

सिद्धांत की बात करें तो वो बेंगलुरु बेस्ट फेमस फोटोग्राफर हैं. वहीं, रुक्मिणी वसंत की बात करें तो वो 'टॉक्सिक ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स' में दिखने वाली हैं. उन्हें 'कांतारा चैप्‍टर 1' में भी देखा गया था. 

Photo: Instagram rukmini_vasanth

Read Next