25 साल की एक्ट्रेस बनेगी दुल्हन, बॉयफ्रेंड ने बर्फीली वादियों में किया प्रपोज, हुई सगाई

10 Jan 2025

PHOTO: Instagram @navika_kotia

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम नविका कोटिया ने नए साल पर फैन्स से गुड न्यूज शेयर की है. एक्ट्रेस जल्द ही दुल्हन बनने वाली हैं.

नविका कोटिया की हुई सगाई

PHOTO: Instagram @navika_kotia

9 जनवरी 2026 को नविका ने एक ड्रीमी प्रपोजल वीडियो शेयर किया, जिसमें रियल एस्टेट डेवलपर माजेन मोडी ने उन्हें प्रपोज किया.

PHOTO: Instagram @navika_kotia

एक्ट्रेस ने इसे जिंदगी का सबसे स्पेशल सरप्राइज बताया. ये विंटर एक्ट्रेस के लिए काफी स्पेशल बन गया. वीडियो में नविका पिंक ड्रेस में ब्लाइंडफोल्ड करके खड़ी हैं, जबकि माजेन ब्लैक सूट में हैं.

PHOTO: Instagram @navika_kotia

माजेन ने स्नो से ढके माउंटेन एरिया में ड्रीमी प्रपोजल सेटअप किया था. वीडियो में रेड रोज, शैंपेन ग्लास और "नविका, आई लव यू" लिखा केक दिखा.

PHOTO: Instagram @navika_kotia

माजेन घुटनों पर बैठे प्रपोज करते हैं और बैकग्राउंड में रेड रोज से बना बड़ा हार्ट है, जिस पर "मैरी मी" लिखा है.

PHOTO: Instagram @navika_kotia

बर्फीली वादियो में एक्ट्रेस ने बॉयफ्रेंड संग सगाई की. वीडियो में वो अपनी बड़ी डायमंड रिंग फ्लॉन्ट करती दिखीं. 

PHOTO: Instagram @navika_kotia

एक इंटरव्यू में नविका ने बताया था कि उनकी अरेंज मैरिज है. जनवरी में उनकी सगाई होने वाली है.

PHOTO: Instagram @navika_kotia

फैन्स एक्ट्रेस की खुशियों में खुश हैं. नविका के वर्कफ्रंट की बात करें, तो वो टीवी सीरियल के अलावा इंग्लिश विंग्लिश और भूल भुलैया जैसी मूवीज में नजर आ चुकी हैं. 

PHOTO: Instagram @navika_kotia

Read Next