13 साल बड़े हीरो संग टूटा रिश्ता, दुल्हन बनेगी TV की हसीना? बोली- कोर्ट मैरिज...

16 Jan 2026

PHOTO: Instagram @sumbul_touqeer

सुम्बुल तौकीर टेलीविजन की लोकप्रिय एक्ट्रेसेस में से एक हैं. 22 साल की उम्र में उन्होंने बड़ी कामयाबी हासिल कर ली है.

शादी पर बोलीं सुम्बुल

PHOTO: Instagram @sumbul_touqeer

नए साल पर एक्ट्रेस ने अपने फैन्स के साथ कई गुड न्यूज शेयर की. सुम्बुल अब सिर्फ एक्ट्रेस नहीं रहीं, वो एक प्रोड्यूसर भी बन चुकी हैं.

PHOTO: Instagram @sumbul_touqeer

उन्होंने अपने प्रोडक्शन हाउस STK Spark के जरिए अपना यह नया सफर शुरू किया है. फिल्मीज्ञान को दिए इंटरव्यू में उन्होंने अपने नए सफर और पर्सनल लाइफ को लेकर कई सारी बातें शेयर कीं. 

PHOTO: Instagram @sumbul_touqeer

एक्ट्रेस से उनकी शादी को लेकर भी सवाल किया गया. सुम्बुल से पूछा गया कि आप शादी कब कर रही हैं. एक्ट्रेस ने कहा कि शादी में अभी वक्त है.

PHOTO: Instagram @sumbul_touqeer

वो कहती हैं कि अभी शादी का सोचा नहीं है. कभी-कभी ऐसे सोचती हूं कि मेरी भी शादी होगी. लेकिन मैंने अभी से कुछ प्लान नहीं बनाया है. 

PHOTO: Instagram @sumbul_touqeer

सुम्बुल ने कहा कि मैं अपनी शादी में भगदड़ नहीं चाहती हूं. मैं प्राइवेट सेरेमनी चाहती हूं. उम्मीद करती हूं कि मेरा पार्टनर भी इसमें राजी हो.

PHOTO: Instagram @sumbul_touqeer

सुम्बुल कहती हैं कि मैं तो कोर्ट मैरिज के लिए भी तैयार हूं. मैं ट्रैवल करूंगी. देखते हैं कि एक्ट्रेस की ये मुराद कब पूरी होती है.

PHOTO: Instagram @sumbul_touqeer

सुम्बुल की लव लाइफ की बात करें, तो कुछ साल पहले तक वो टीवी एक्टर फहमान खान संग रिश्ते में थीं. लेकिन एक्ट्रेस के पापा को फहमान पसंद नहीं थे. इस वजह से दोनों का रिश्ता आगे नहीं बढ़ सका. 

PHOTO: Instagram @sumbul_touqeer

Read Next