8 jan 2026
Photo : Pexels
भारत जैसे देश में नदियां सिर्फ पानी का एक सोर्स नहीं बल्कि इतिहास, संस्कृति की धरोहर भी होती हैं. इनके बिना जीवन की कल्पना करना मुश्किल है.
Photo : PTI
देश की कुछ नदियां अपने धार्मिक महत्व के लिए जानी जाती हैं, कुछ अपने धार्मिक महत्व के लिए, लेकिन कुछ अपने अनोखे नाम के साथ एक खास पहचान के लिए जानी जाती हैं.
Photo : Pexels
ऐसी ही एक नदी है जिसे डायमंड रिवर के नाम से जाना जाता है. इसका नाम सुनते ही आपके मन में ये सवाल जरूर उठता होगा कि आखिर क्यों इस नदी को डायमंड रिवर कहते हैं?
Photo : Pexels
बता दें कि कृष्णा नदी को डायमंड रिवर के नाम से जानते हैं. इस नदी के डेल्टा और आसपास के इलाकों में दुनिया भर के मशहूर हीरे पाए गए थे. आज के टाइम में भी यहां पर बेशकीमती हीरे पाए जाते हैं.
Photo : Pexels
कृष्णा नदी भारत की तीसरी सबसे लंबी पेनिनसुला नदी है, जिसकी लंबाई करीब 1400 किमी है. ये महाराष्ट्र के महाबलेश्वर में महादेव मंदिर के पास से निकलती है.
Photo : Pexels
इस नदी में से जो- जो बेशकीमती हीरे मिले हैं उनमें कोहिनूर, होप और दरिया-ए-नूर का नाम शामिल है.
Photo : Pexels
यह नदी महाराष्ट, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश से होते हुए बंगाल की खाड़ी में गिरती है. वहीं, इसकी सहायक नदियों की बात करें तो इसमें तुंगभद्रा, भीमा,कोयना, घाटप्रभास मालप्रभा, मुसी और वदावती शामिल है.
Photo : Pexels