9 Jan 2026
Photo : Pexels
हर देश की अपनी एक राजधानी होती है, जो उसके लिए बेहद खास होती है. जब राजधानी का नाम लेते हैं तो, आपके दिमाग में एक शहर आता होगा.
Photo : Pexels
राजधानी में सरकारों का संचालन होता है, कई बड़े फैसले भी देश की राजधानी में रहकर किए जाते हैं. जिस तरह से भारत की राजधानी नई दिल्ली है उसी तरह हर देश की अपनी राजधानी होती है.
Photo : Pexels
लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया का एक देश ऐसा है जिसकी तीन राजधानी है. वैसे तो कई देशों की दो राजधानी होती है लेकिन ये देश दुनिया का अकेला देश है जिसकी तीन राजधानी है.
Photo : Pexels
अफ्रीका महाद्वीप के दक्षिणी भाग में स्थित इस देश का नाम है साउथ अफ्रीका. यह इकलौता देश है जिसकी तीन राजधानी है-प्रिटोरिया, केप टाउन और ब्लोमफोंटेन है.
Photo : Pexels
साउथ अफ्रीका में सरकार से जुड़े कामकाज, कानून व्यवस्था और न्याय को अलग-अलग शहरों में बांटा गया है.
Photo : Pexels
प्रिटोरिया को प्रशासनिक राजधानी के तौर पर जाना जाता है. यहां पर सरकार का पैनल बैठता है. राष्ट्रपति से लेकर कैबिनेट तक ये लोग यहां पर रहते हैं.
Photo : Pexels
ब्लोमफोंटेन में साउथ अफ्रीका की न्यायिक राजधानी है. यहां पर कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट ऑफ अपील भी मौजूद है.
Photo : Pexels
वहीं, केप टाउन साउथ अफ्रीका की लेजिस्लेटिव राजधानी है. यहां पर नेशनल असेंबली मौजूद है.
Credit: Credit name