10 Jan 2026
Photo : Pexels
आपने अक्सर ही ऐसा सुना होगा कि कई जगहों के नाम बदल दिए जाते हैं लेकिन लोग उसके पुराने नाम को भुला नहीं पाते हैं. इसके पीछे कई कारण होते हैं.
Photo : Pexels
इसी तरह एक देश है जिसका नाम है ईरान, जो मध्य पूर्व में स्थित एक बड़ा सा देश है. यह उत्तर में कैस्पियन सागर से और दक्षिण में फारस की खाड़ी से घिरा हुआ है.
Photo : Pexels
वहीं, अगर इसकी राजधानी की बात करें तो, ईरान की राजधानी तेहरान है. आज जिसे हम ईरान के नाम से जानते हैं उसका पुराना नाम क्या था?
Photo : Pexels
बता दें कि ईरान का पुराना नाम फारस था. ये नाम ईरान के एक पुराने इलाके पार्स से आया था. ये नाम हजारों साल तक उपयोग में रहा.
Photo : Pexels
लेकिन साल 1935 में ईरान के तत्कालीन राजा रेजा शाह पहलवी ने ऑफिशियल तौर पर देशों से ईरान नाम इस्तेमाल करने की मांग की जिसका अर्थ होता है आर्यों की भूमि.
Photo : AP
आज भी ईरान के कई जगहों पर फारस नाम सुनाई देता है. इसका इतिहास बहुत समृद्ध था.
Photo : Pexels