17 Jan 2026
Photo: Pexels
मार्केट से पानी की बोतल खरीदते टाइम ज्यादातर लोग केवल बोतल की कीमत और ब्रांड पर फोकस करते हैं.
Photo: Pexels
लेकिन बहुत कम लोग को इस बारे में जानते हैं कि बोतल के ढक्कन का रंग भी कई तरह के संकेत देते हैं.
Photo: Pexels
बोतल के ढक्कन के अलग रंग सिर्फ डिजाइन के लिए नहीं बल्कि इसके पीछे सेफ्टी और क्वालिटी से जुड़ी कई जानकारी होती है.
Photo: Pexels
बोतल के ढक्कन से आप इस बात का पता लगा सकते हैं कि पानी कैसा है. तो चलिए जानते हैं कौन सा रंग क्या बताता है.
Photo: Pexels
बोतल का ढक्कन अगर हरा रंग है, तो समझ लें कि बोतल का पानी फ्लेवर्ड है यानी कि इसमें किसी तरह का स्वाद मिलाया गया है.
Photo: Pexels
लेकिन अगर बोतल का ढक्कन नीले रंग का होता है तो, ये वॉटर नेचुरल स्प्रिंग वॉटर है. इसे बहुत लाइट फिल्टर किया गया है.
Photo: Pexels
ब्लैक कैप का मतलब होता है कि पानी अल्कलाइन वॉटर है. अल्कलाइन वॉटर में ph का लेवल ज्यादा होता है.
Photo: Pexels
वहीं, अगर बोतल का ढक्कन व्हाइट कलर का हो तो, पानी RO या प्रोसेस्ड वॉटर है.
Photo: Pexels
लाल ढक्कन ये बताता है कि ये इलेक्ट्रोलाइट वॉटर है. इस तरह का पानी बॉडी में जल्दी हाइड्रेशन पहुंचाता है.
Photo: Pexels
पीले रंग के ढक्कन का मतलब होता है कि पानी विटामिन और इलेक्ट्रोलाइट्स से भरपूर है.
Photo: Pexels