अमेरिका में गोलगप्पे कितने रुपये के मिलते हैं?

9 Jan 2026

Photo: Pexels 

गोलगप्पा भारत के सबसे लोकप्रिय स्ट्रीट फूड में शामिल है. ये आपको हर जगह पर मिल जाएंगे.

Photo: Pexels 

लेकिन ये फेमस स्ट्रीट फूड अब केवल भारत तक ही सीमित नहीं रह गया है, इसे अब अमेरिका में भी लोग बड़े शौक से खा रहे हैं.

Photo: Pexels 

लेकिन क्या आपने सोचा है कि भारत में मिलने वाली इस पानीपुरी की कीमत अमेरिका में कितनी होगी? अगर नहीं तो चलिए जानते हैं.

Photo: Pexels 

वैसे तो अमेरिका के कई शहरों में गोलगप्पे के स्टॉल देखने को मिल जाते हैं. इसके साथ ही वहां के कई रेस्टोरेंट पर भी ये आपको आसानी से मिल जाते हैं.

Photo: Pexels 

सोशल मीडिया पर कई दावों के अनुसार अमेरिका में एक प्लेट गोलगप्पे की कीमत करीब 7 डॉलर से 10 डॉलर होती है, जिसमें 6 से 8 पानीपुरी होती है.

Photo: Pexels 

भारतीय रुपये में बात करें तो, एक प्लेट की कीमत करीब 600 से 800 रुपये होती है.

Photo: Pexels 

वहीं, अमेरिका के कई दुकानों पर पैक किए हुए गोलगप्पे मिलते हैं. एक पैकेट में करीब 50 गोलगप्पे के साथ मसाला भी मिलता है.

Photo: Pexels 

Read Next