05 Jan 2026
Photo: Pixabay
हर देश की अपनी खास पहचान होती है और उसके साथ कुछ विशेष फल भी जुड़े होते हैं.
Photo: Pixabay
जैसे भारत में आम, especially अल्फांसो या दशहरी, बहुत प्रसिद्ध हैं और फलों का राजा कहते हैं.
Photo: Pixabay
ठीक इसी तरह, चीन का भी एक खास फल माना जाता है — सेब (Apple). चीन दुनिया का सबसे बड़ा सेब पैदा करने वाला देश है.
Photo: Pixabay
वहां की लोकर वेराइटी, जैसे फुजी (Fuji), गाला (Gala) और हुआनियू (Huaniu), लोगों के बीच बहुत लोकप्रिय हैं.
Photo: Pixabay
चीन में केवल स्थानीय फल ही नहीं मिलते, वहां दुनिया के कई और देशों से भी फल आयात (import) किए जाते हैं.
Photo: Pixabay
उदाहरण के लिए ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, जापान, न्यूजीलैंड और यूरोप जैसे देशों से चिलि, ब्लूबेरी, चेरी, अंगूर, स्ट्रॉबेरी और नाशपाती जैसे फल खूब भेजे जाते हैं.
Photo: Pixabay
चीन के अंदर उगने वाले सेब और दूसरे स्थानीय फल अपनी किफायती कीमत और अच्छा स्वाद की वजह से रोजमर्रा के बाजार में आसानी से उपलब्ध होते हैं.
Photo: Pixabay
आपको बता दें कि चीन में एक किलो सेब लगभग 6.4 युआन प्रति से 10 युआन प्रति किलोग्राम है मिलता है.
Photo: Pixabay
अगर भारत के रुपये की बात करें तो 1 किलोग्राम सेब 10 युवान मतलब कि 128 रुपये किलो है.
Photo: Pixabay