26 जनवरी की परेड में दिखेगी भारत की एंटी-शिप हाइपरसोनिक मिसाइल, जानें खासियत

22 Jan 2026

26 जनवरी 2026 को 77वें गणतंत्र दिवस पर भारत दुनिया को अपनी स्वदेशी रक्षा क्षमता का नया प्रमाण दिखाएगा. 

Photo- ITG

DRDO की लॉन्ग रेंज एंटी-शिप हाइपरसोनिक ग्लाइड मिसाइल (LRAShM) पहली बार परेड में प्रदर्शित होगी.

Photo- ITG

यह मिसाइल दुश्मन के रडार से बचकर तेजी से हमला करती है.आइए जानते हैं LRAShM मिसाइल की खासियतें...

Photo- DRDO

लगभग 1500 किलोमीटर 

रेंज

Photo- ITG

हाइपरसोनिक (मैक 8-10 तक) — यह दुश्मन जहाजों को 15 मिनट से कम समय में नष्ट कर सकती है.

स्पीड

Photo- ITG

हाइपरसोनिक ग्लाइड व्हीकल (HGV) — रॉकेट से ऊपर जाती है, फिर ग्लाइड करके अनियमित रास्ते से लक्ष्य तक पहुंचती है. इससे इसे रोकना बहुत मुश्किल होता है.

प्रकार

Photo- DRDO

विभिन्न प्रकार के वारहेड ले जा सकती है. दुश्मन के युद्धपोतों, एयरक्राफ्ट कैरियर को नष्ट करने में सक्षम.

पेलोड

Photo- DRDO

मुख्य रूप से भारतीय नौसेना के लिए एंटी-शिप रोल में, लेकिन भविष्य में लैंड-अटैक वर्जन भी संभव.

उद्देश्य

Photo- ITG

Read Next