8 January 2026
BY: Aaj Tak Auto
इलेक्ट्रिक व्हीकल इंडस्ट्री में एक बड़ी और ऐतिहासिक छलांग लगाते हुए Verge ने दुनिया की पहली सॉलिड-स्टेट बैटरी प्रोडक्शन मोटरसाइकिल पेश की है.
Photo: vergemotorcycles.com
इस सुपरनेकेड बाइक को कंपनी ने Verge TS Pro नाम दिया है. जिसे फास्ट चार्जिंग और लंबी रेंज के मामले में भी गेम चेंजर मानी जा रहा है.
Photo: vergemotorcycles.com
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES 2026) में पेश की गई यह बाइक इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के भविष्य की झलक दिखाती है.
Video: Insta@vergemotorcycles
Verge TS Pro की सबसे बड़ी खासियत इसका 200kW तक की CCS2 फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है. कंपनी का दावा है कि यह बाइक सिर्फ 10 मिनट में 80% तक चार्ज हो सकती है.
Photo: Insta@vergemotorcycles
इतनी तेज चार्जिंग अब तक किसी भी इलेक्ट्रिक बाइक्स में देखने को नहीं मिली है. सही आउटपुट वाला चार्जर मिलने पर यह फीचर लांग ट्रिप को आसान बना देगा.
Photo: Insta@vergemotorcycles
TS Pro में पारंपरिक लिथियम-आयन या LFP बैटरी की जगह सॉलिड-स्टेट बैटरी का इस्तेमाल किया गया है.
Video: Insta@vergemotorcycles
इसमें लिक्विड या जेल इलेक्ट्रोलाइट नहीं होता, बल्कि सॉलिड इलेक्ट्रोलाइट दिया जाता है. इससे आग लगने का खतरा काफी हद तक कम हो जाता है.
Photo: vergemotorcycles.com
यह तकनीक कई सालों से डेवलप की जा रही थी और अब पहली बार किसी प्रोडक्शन मोटरसाइकिल में देखने को मिली है.
Photo: vergemotorcycles.com
TS Pro को दो बैटरी पैक ऑप्शन में आता है. पहला 20.2kWh बैटरी पैक है, जो 350 किमी की रेंज देता है. दूसरा 33.3kWh बैटरी पैक, जो करीब 600 किमी रेंज देता है.
Photo: vergemotorcycles.com
इस बाइक में Verge की खास हबलेस मोटर दी गई है, जो अब नए वर्जन में पेश की गई है. ये मोटर इस बाइक को और भी ख़ास बनाता है.
Photo: vergemotorcycles.com
इसमें पहिए के अंदर इलेक्ट्रोमैग्नेट और बाहर परमानेंट मैग्नेट लगे होते हैं, जिनके बीच के रिएक्शन से पहिया घूमता है.
Photo: vergemotorcycles.com
कंपनी का दावा है कि यह मोटर 102kW की पावर और करीब 1,000Nm का जबरदस्त टॉर्क जेनरेट करता है.
Photo: vergemotorcycles.com
TS Pro सिर्फ 3.5 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है. हालांकि बाइक का वजन 235 किलोग्राम है, जो इसे थोड़ा भारी बनाता है.
Photo: vergemotorcycles.com
इस बाइक के सीट की ऊंचाई 780 मिमी और ग्राउंड क्लीयरेंस 140 मिमी रखी गई है, जो इसे काफी यूजर फ्रेंडली बनाती है.
Photo: vergemotorcycles.com
इसमें 4 राइडिंग मोड मिलते हैं, जिनमें रेंज, जेन, बीस्ट और कस्टम मोड शामिल हैं. बाइक में एडजस्टेबल रीजेनेरेटिव ब्रेकिंग, ड्यूल चैनल ABS और ट्रैक्शन कंट्रोल दिया गया है.
Photo: vergemotorcycles.com
TS Pro में फुली एडजस्टेबल ओहलिंस विलबर्स सस्पेंशन, Brembo M4.32 मोनोब्लॉक रेडियल कैलिपर्स और पिरेली (Pirelli) टायर्स बतौर स्टैंडर्ड मिलते हैं.
Photo: vergemotorcycles.com
राइडर सीट के नीचे छोटा सा स्टोरेज कंपार्टमेंट भी दिया गया है, जिसमें दस्ताने, चार्जिंग केबल या वॉलेट जैसी छोटी चीजें रखी जा सकती हैं.
Photo: vergemotorcycles.com
फिलहाल Verge TS Pro केवल यूरोपीय बाजार में ही बिक्री के लिए उपलब्ध होगी. इसकी कीमत 29,900 यूरो ( लगभग 31.41 लाख रुपये) रखी गई है.
Photo: vergemotorcycles.com