19 January 2026
By: Aaj Tak Auto
“गेट रेडी टू फॉल इन लॅव” टैगलाइन के साथ स्कोडा ने अपनी नई Kushaq का टीजर जार कर दिया है.
Photo: Screengrab
DDLJ यानी दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे थीम के साथ स्कोडा भारतीय ग्राहकों के दिल को छूने की कोशिश कर रही है. इस एसयूवी को कल लॉन्च किया जाएगा.
Video: Insta/@skodaindia
Kushaq के फ्रंट को बेहद शार्प और स्लीक बनाया गया है. पतली और एंगुलर LED डे-टाइम रनिंग लाइट्स एक खास T-शेप पैटर्न बनाती हैं.
Photo: Screengrab
ये लाइट्स ग्रिल के बीच से गुजरने वाली एक हॉरिजॉन्टल LED स्ट्रिप से जुड़ी हुई दिखती हैं, ठीक नई Kodiaq की तरह.
Photo: Screengrab
पीछे की तरफ लाल रंग की चमकती हुई LED लाइट्स आयताकार डॉटेड पैटर्न में दिखाई देती हैं. इनके नीचे “SKODA” लिखा हुआ लोगो भी लाल रंग में रोशनी के साथ नजर आता है.
Photo: Screengrab
यह मौजूदा मॉडल के मोटे और अलग-अलग C-शेप टेललैंप से बिल्कुल अलग होगा और कार को ज्यादा हाई-टेक और प्रीमियम फील देगा.
Photo: skoda-auto.co.in
अपकमिंग Kushaq फेसलिफ्ट में पैनोरमिक सनरूफ मिलने की उम्मीद है, जो केबिन को ज्यादा खुला और लग्जरी फील देगा.
Photo: skoda-auto.co.in
केबिन में फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया जाएगा, जिसमें नए ग्राफिक्स और फ्रेश लेआउट होंगे. इंफोटेनमेंट के लिए बड़ा और ज्यादा एडवांस टचस्क्रीन सिस्टम मिलने की उम्मीद है.
Photo: skoda-auto.co.in
इंजन की बात करें तो इसमें पहले की तरह 1.0 लीटर और 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन ही दिए जाएंगे. लेकिन पिछले मॉडल की तुलना में ज्यादा एडवांस होंगे.
Photo: skoda-auto.co.in
1.5 लीटर TSI इंजन वाले वेरिएंट में रियर डिस्क ब्रेक दिए जा सकते हैं, जिससे ब्रेकिंग और ज्यादा मजबूत होगी. दोनों इंजन ऑप्शन के टॉप वेरिएंट में लेवल 2 ADAS मिलने की उम्मीद है.
Photo: skoda-auto.co.in
पार्किंग और सेफ्टी के लिए 360 डिग्री कैमरा और बेहतर कैमरा रेजोल्यूशन भी दिया जाएगा. ख़बर है कि Kushaq में सेगमेंट में पहली बार रियर सीट मसाज फंक्शन मिल सकता है.
Photo: skoda-auto.co.in
Skoda Kushaq का नया फेसलिफ्ट मॉडल थोड़ा महंगा हो सकता है. इसके मौजूदा मॉडल की शुरुआती कीमत 10.66 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.
Photo: skoda-auto.co.in
स्कोडा अब DDLJ थीम के जरिए ग्राहकों के दिल से जुड़ना चाहती है, क्योंकि इमोशनल कनेक्शन ही इस सेगमेंट में असली गेम-चेंजर साबित हो सकता है.
Photo: skoda-auto.co.in