6 January 2026
BY: Aaj Tak Auto
बेंगलुरु बेस्ड स्टार्टअप सिंपल एनर्जी ने अपने पॉपुलर इलेक्ट्रिक स्कूटर Simple One का सेकंड जेनरेशन मॉडल लॉन्च किया है.
Video: ITG
इस नए मॉडल में कंपनी ने कई बड़े बदलाव किए हैं, जो इसे पिछले मॉडल की तुलना में ज्यादा एडवांस और बेहतर बनाते हैं.
Photo: simpleenergy.in
कंपनी ने इस स्कूटर के डिजाइन, राइड क्वालिटी, बैटरी, परफॉर्मेंस और सॉफ्टवेयर में कई जरूरी सुधार किए हैं.
Photo: simpleenergy.in
इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआती कीमत 1.40 लाख तय की गई. ये इंट्रोडक्ट्री प्राइस है जो बाद में 1.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो जाएगी.
Photo: ITG
स्कूटर डिजाइन पहले से ज्यादा स्लीक और स्ट्रीमलाइन किया गया है. स्ट्रक्चरल जॉइंट्स को मजबूत बनाया गया है, जिससे स्कूटर की राइड ज्यादा शार्प और कंट्रोल्ड हो जाती है.
Photo: ITG
बैटरी के चारों तरफ क्रैश जोन को मजबूत किया गया है, जिससे सेफ्टी बढ़ती है. नए टायर कंपाउंड से हाई स्पीड पर स्टेबिलिटी बेहतर होती है.
Photo: ITG
सस्पेंशन को दोबारा ट्यून किया गया है और सीट की ऊंचाई 16 मिमी तक कम की गई है. सीट फोम अब ज्यादा स्पोर्टी और सख्त है, जिससे लंबी राइड में बेहतर सपोर्ट मिलता है.
Photo: ITG
कंपनी ने इसके टॉप वेरिएंट में नया 5kWh का बैटरी पैक दिया है. जो 265 किमी की IDC रेंज देता है. इस बैटरी का वजन 34 किग्रा से घटकर 30 किग्रा हो गया है.
Photo: simpleenergy.in
इसके अलावा 4.5kWh बैटरी वाला वर्जन सिंगल चार्ज में 236 किमी और बेस वेरिएंट में 3.7kWh की छोटी बैटरी दी गई है, जो 190 किमी की IDC रेंज देती है.
Photo: simpleenergy.in
इसके बेस मॉडल (3.7kWh) की कीमत 1.40 लाख रुपये, मिड वेरिएंट (4.5kWh) की कीमत 1.70 लाख रुपये और टॉप वेरिएंट (5kWh) की कीमत 1.78 लाख रुपये है.
Photo: simpleenergy.in
कंपनी ने Simple One Ultra वेरिएंट भी शोकेस किया है. इसमें 6.5kWh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो सिंगल चार्ज में 400 किमी की IDC रेंज देने का दावा करती है.
Photo: ITG
यह वेरिएंट महज 2.77 सेकंड में 0 से 40 किमी प्रतिघंटा की स्पीड पकड़ता है. फिलहाल इसकी कीमत का ऐलान नहीं किया गया है.
Photo: simpleenergy.in
डिस्प्ले में डार्क मोड और लाइट मोड दोनों ऑप्शन दिए गए हैं. सभी वेरिएंट में 35 लीटर का बूट स्पेस, फ्रंट ग्लव बॉक्स और USB चार्जिंग पोर्ट मौजूद है.
Photo: simpleenergy.in
ये स्कूटर कुल 3 रंगों में बिक्री के लिए उपलब्ध है. कंपनी इस स्कूटर पर लाइफटाइम वारंटी ये रही है.
Photo: simpleenergy.in