16 January 2026
By: Aaj Tak Auto
प्रयागराज के संगम की रेती पर चल रहे माघ मेला में सिर्फ आस्था और ध्यान ही नहीं बल्कि एक नए बाबा भी सुर्खियों में हैं, नाम है सतुआ बाबा.
Photo: PTI
चेहरे पर काला चश्मा, प्रोर्शे और डिफेंडर जैसी लग्ज़री कारों की सवारी और उंचे बोल वाले सतुआ बाबा की ठाठ-बाठ देख हर कोई हैरान है.
Photo: PTI
माघ मेले में सतुआ बाबा को नई पोर्शे टर्बो 911 ड्राइव करते हुए देखा गया है. जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायर हो रही हैं.
Video: FB/@santoshdas.satuababa
Porsche Turbo 911 की बात करें तो इस कार की शुरुआती कीमत 3.80 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है.
Photo: PTI
इस कार की लंबाई 4,551 मिमी, चौड़ाई 1,900 मिमी और व्हीलबेस 2,450 मिमी है. दो दरवाजों वाली इस कार में चार लोगों के बैठने की व्यवस्था है.
Photo: Insta/@sanjaysamir1
पोर्शे टर्बो में कंपनी ने 3.5 लीटर की क्षमता का 6 सिलिंडर इंजन दिया है. जो 641 बीएचपी की पावर और 800 न्यूटन मीटर (Nm) का टॉर्क जेनरेट करता है.
Photo: Insta/@sanjaysamir1
तकरीबन 2 टन वजन वाली ये कार इस कार के इंजन को 8-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.
Photo: porsche.com
इस कार की टॉप स्पीड 322 किमी प्रतिघंटा है और ये कार महज 2.5 सेकंड में 0-100 किमी प्रतिघंटा की स्पीड पकड़ सकती है.
Photo: porsche.com
वहीं 0-200 किमी प्रतिघंटा की स्पीड पकड़ने के लिए इस कार को केवल 8.4 सेकंड का समय लगता है. यानी पिक-अप के मामले में ये कार बेहद शानदार है.
Photo: porsche.com
इसके सभी पहियों में डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं और आमतौर पर ये कार 8-9 किमी प्रतिलीटर तक का माइलेज देती है.
Photo: porsche.com
इसके केबिन में 10.9 इंच का HD टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है. इसके अलावा 12.6 इंच का ड्राइवर डिस्प्ले मिलता है.
Photo: Insta/@sanjaysamir1
कार में कंपनी ने BOSS के शानदार 12 स्पीकर दिए हैं. सेंटर स्पीक और सबवूफर से लैस ये ऑडियो सिस्टम 570 वॉट का साउंड आउटपुट देता है.
Photo: porsche.com