संजू का स्वैग! मुंबई की सड़कों पर संजय दत्त ने दौड़ाई Cybertruck, वीडियो

16 January 2026

By: Aaj Tak Auto

मुंबई के लिए आज बहुत ही अहम दिन है. देश की सबसे अमीर नगर पालिका, बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) के चुनावी नतीजों पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं.

BMC चुनाव रिजल्ट

Phoot: wikipedia.org

BMC चुनाव में बीते दिन बॉलीवुड के सितारों ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और वोटिंग की. इस बीच मुंबई की सड़कों पर संजय दत्त की नई राइड भी सुर्खियों में है.

बॉलीवुड सितारों ने की वोटिंग

Phoot: PTI

दरअसल, हाल ही में संजय दत्त को एक नई लग्ज़री कार के साथ मुंबई की सड़कों पर स्पॉट किया गया है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

नई कार में संजय दत्त

Phoot: Screengrab

इस वीडियो में संजय दत्त Tesla Cybertruck चलाते नजर आ रहे हैं. यह साफ नहीं है कि उन्होंने यह गाड़ी खरीदी है या सिर्फ ड्राइव के लिए लेकर निकले थें.

Tesla Cybertruck में संजय

Video:  X/@entertainm58059

लेकिन इतना तय है कि साइबरट्रक उनकी पर्सनालिटी पर खूब जंचती है. इस वीडियो को देख नेटिजंस तमाम तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

संजय पर जंच रही साइबरट्रक

Phoot: Screengrab

टेस्ला ने अभी तक भारत में साइबरट्रक को आधिकारिक तौर पर लॉन्च नहीं किया है. इसके बावजूद प्राइवेट इंपोर्ट के जरिए यह गाड़ी भारतीय सड़कों पर दिखने लगी है.

भारत में लॉन्च नहीं हुई कार

Phoot: Screengrab

जब भी साइबरट्रक नजर आती है, लोगों की नजरें खुद-ब-खुद इस पर टिक जाती हैं. हाल ही में सूरत के एक बिजनेसमैन ने दुबई से टेस्ला साइबरट्रक को इंपोर्ट किया था.

सुर्खियों में रही है साइबरट्रक

Phoot: Tesla.com

टेस्ला साइबरट्रक एक फ्यूचरिस्टिक इलेक्ट्रिक पिकअप है, जिसे स्टेनलेस स्टील बॉडी के साथ तैयार किया गया है.

कैसी है टेस्ला साइबरट्रक

Phoot: Tesla.com

इसमें स्टियर-बाय-वायर टेक्नोलॉजी, रियर व्हील स्टीयरिंग, बड़े टचस्क्रीन और पावरफुल आउटलेट्स जैसे फीचर्स मिलते हैं.

एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस

Phoot: Tesla.com

साइबरट्रक अपने बोल्ड डिजाइन, तेज रफ्तार और हैवी टोइंग क्षमता के लिए जानी जाती है. हालांकि इसकी ड्राइविंग थोड़ी अलग है.

इसलिए मशहूर है साइबरट्रक

Phoot: Tesla.com

अमेरिका में टेस्ला साइबरट्रक की शुरुआती कीमत करीब 80,000 डॉलर (लगभग 72.34 लाख रुपये) है, जो वेरिएंट के हिसाब से बढ़ती जाती है.

कीमत है इतनी

Phoot: Tesla.com

चूंकि यह कार भारत में लॉन्च नहीं की गई है, इसलिए यहां पर इसकी कीमत तय नहीं है. हालांकि इंपोर्ट व्हीकल्स पर भारी इंपोर्ट ड्यूटी चुकाने के बाद ये कार और भी महंगी हो जाएगी.

कीमत है इतनी

Phoot: Tesla.com

Read Next