12 January 2026
BY: Aaj Tak Auto
भारतीय सड़कों पर एक नई कार की हलचल दिखी है. इस बार चर्चा में है रेनॉ की एक स्टाइलिश और दमदार कूपे-एसयूवी 'Renault Rafale'.
Photo: renault.co.uk
इंडियन रोड्स पर राफेल को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि, रेनॉ भारत में कुछ बड़ा करने की तैयारी में है.
Video: renault.co.uk
हालांकि, कूपे-SUV बॉडी स्टाइल को लेकर कई कंपनियां भारत में प्रयोग कर चुकी हैं और अब रेनॉ भी इसी ट्रेंड पर आगे बढ़ती दिख रही है.
Photo: renault.co.uk
हालांकि कंपनी की तरफ से अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन इसकी मौजूदगी ने ऑटो बाजार में हलचल जरूर पैदा कर दी है.
Photo: renault.co.uk
Rafale का भारत में दिखना एक संकेत माना जा रहा है, हालांकि यह निजी इंपोर्ट या किसी शोकेस के लिए लाई गई यूनिट भी हो सकती है. तो आइये देखें कैसी है राफेल-
Photo: renault.co.uk
Renault Rafale को CMF प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है. इसमें कंपनी की नई डिजाइन लैंग्वेज देखने को मिलती है.
Video: renault.co.uk
फ्रंट में क्रोम एक्सेंट के साथ मेश ग्रिल दी गई है, जिस पर रेनॉ का नया लोगो लगाया गया है. दोनों ओर LED DRL इसे और आकर्षक बनाते हैं.
Photo: renault.co.uk
साइड प्रोफाइल में पीछे की तरफ जाने वाली रूफलाइन, 20-इंच के अलॉय व्हील और चारों तरफ ब्लैक क्लैडिंग इसे स्पोर्टी लुक देते हैं.
Photo: renault.co.uk
कार के पिछले हिस्से में एरो शेप टेललैंप, डक-टेल स्टाइल बूट लिप और ग्लॉस ब्लैक फिनिश वाला बंपर दिया गया है.
Photo: renault.co.uk
इंटरनेशनल मॉडल में ब्लैक इंटीरियर और टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है. डैशबोर्ड पर लगा वर्टिकल 24-इंच फ्लोटिंग टचस्क्रीन तुरंत ध्यान खींचता है.
Video: renault.co.uk
इस टचस्क्रीन के नीचे कंट्रोल्स दिए गए हैं. फीचर्स की लिस्ट में पैनोरमिक सनरूफ, हेड्स-अप डिस्प्ले, 12-स्पीकर Harman Kardon साउंड सिस्टम जैसे प्रीमियम फीचर्स शामिल हैं.
Photo: renault.co.uk
Renault Rafale में हाइब्रिड पावरट्रेन दिया गया है, जिसमें 1.2-लीटर का तीन सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन और दो इलेक्ट्रिक मोटर शामिल हैं.
Video: renault.co.uk
यह सेटअप कुल 200 bhp की पावर देता है. इसके टॉप वेरिएंट में एक एक्स्ट्रा इलेक्ट्रिक मोटर जोड़कर 4x4 सिस्टम दिया गया है, जिससे पावर बढ़कर 300 hp तक पहुंच जाता है.
Photo: renault.co.uk
फिलहाल Renault Rafale को लेकर सस्पेंस बना हुआ है, लेकिन इसका यूं सड़क पर देखा जाना ये संकेत जरूर देता है कि, कंपनी भारत में इसे पेश कर सकती है.
Photo: renault.co.uk