नो चालान... नो पेनल्टी, FIR ऑन स्पॉट! ड्राइविंग में एक गलती पड़ेगी भारी

9 January 2026

BY: Aaj Tak Auto

जब आप अपने कार-बाइक से घर से निकलते हैं तो सबसे पहली बात जो दिमाग में आती है वो है ट्रैफिक जाम. 

ट्रैफिक जाम बड़ी समस्या

Photo: PTI

जाम से बचने के लिए दिमाग में कई तरह के शॉर्ट कट आइडिया भी आते हैं. उन्हीं में से एक है रांग साइड ड्राइविंग.

शॉर्ट कट का आइडिया

Video: ITG

आमतौर पर देखा जाता है कि, लोग जल्दबाजी शॉर्टकट के चक्कर में गलत दिशा (Wrong Side) में वाहन चलाते हैं.

रांग साइड ड्राइविंग

Video: ITG

दिल्ली-एनसीआर, बेंगलुरु, मुंबई या ऐसे ही बड़े शहरों इस तरह की ड्राइविंग आम हो चली है. लेकिन ये शॉर्टकट कोई छोटा-मोटा ट्रैफिक वॉयलेशन नहीं है.

बड़े शहरों में आम बात

Photo: PTI

कम से कम दिल्ली पुलिस की नज़र में बिल्कुल नहीं. जी हां, हाल ही में दिल्ली में रांग साइड ड्राइविंग के मामले में चालान या पेनल्टी नहीं बल्कि सीधे FIR हुई है. 

दिल्ली पुलिस की नज़र

Photo: PTI

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली कैंट थाना में 3 जनवरी को और कपासेड़ा थाना में सोमवार को गलत साइड ड्राइविंग के मामलों में FIR दर्ज हुई. 

पहली बार हुई FIR

Photo: PTI

दोनों ही मामलों में भारतीय न्याय संहिता की धारा 281 यानी लापरवाह ड्राइविंग और मोटर वाहन अधिनियम की धाराओं के तहत दर्ज किए गए. 

धारा 281 के तहत कार्रवाई

Photo: PTI

पुलिस का कहना है कि, गलत साइड ड्राइविंग के मामले तेजी से बढ़े हैं. साल 2025 में ऐसे 3,05,843 मामले सामने आए.

बढ़ रही है रांग साइड ड्राइविंग

Photo: PTI

गलत दिशा में वाहन चलाना सिर्फ नियम तोड़ना नहीं है, यह सीधे जान से खेलने जैसा है. इससे ड्राइवर ही नहीं, सामने से आने वाला हर व्यक्ति खतरे में पड़ जाता है. 

खतरनाक है ऐसी ड्राइविंग

Photo: PTI

अब तक गलत साइड ड्राइविंग करते हुए पकड़े जाने पर 5,000 रुपये का जुर्माना लगता था. जिसे भरकर वाहन चालक छुटकारा पा लेता था.

अब तक क्या था नियम

Photo: PTI

लेकिन अगर FIR दर्ज होती है तो भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 281 के तहत 6 महीने तक की जेल, या 1,000 रुपये जुर्माना, या दोनों हो सकते हैं. 

अब हो सकती है FIR और जेल

Photo: PTI

पुलिस का कहना है कि, हर मामले में FIR जरूरी नहीं है. लेकिन यदि ट्रैफिक ज़्यादा है, या पुलिस को लगे कि किसी की जान खतरे में पड़ सकती है, तो FIR तय है.

क्या हर केस में होगी FIR

Photo: PTI

इसलिए वाहन चालाते समय यदि आपके दिमाग में भी रांग साइड ड्राइविंग का ख्याल आए उसे निकाल दीजिएगा. क्योंकि ये आपको जेल भी भेज सकता है. 

हो जाएं सावधान

Photo: PTI

Read Next