15 January 2026
BY: Aaj Tak Auto
जर्मनी की प्रमुख लग्ज़री कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज बेंज ने भारतीय बाजार में अपनी नई मेड-इन-इंडिया मेबैक जीएलएस (Maybach GLS) एसयूवी को लॉन्च किया है.
Photo: mercedes-benz.co.in
भारत में ही मैन्युफैक्चरिंग होने के कारण इस कार कीमत तकरीबन 42 लाख रुपये तक घट गई है. इस कार को 2.75 करोड़ रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है.
Photo: mercedes-benz.co.in
पहले इस कार का इंपोर्टेड मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध था. जिसकी शुरुआती कीमत 3.17 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) थी.
Photo: mercedes-benz.co.in
रेगुलर मॉडल के साथ-साथ कंपनी ने Maybach GLS के सेलिब्रेशन एडिशन को भी लॉन्च किया है. जिसकी कीमत 4.10 करोड़ रुपये है.
Photo: ITG
मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने बताया है कि Maybach GLS की मैन्युफैक्चरिंग अब पुणे स्थित कंपनी के प्लांट में किया जाएगा.
Photo: ITG
अब भारत, अमेरिका के बाहर पहला ऐसा देश बन गया है जहां इस अल्ट्रा लग्जरी SUV का प्रोडक्शन होगा. इससे पहले साल 2021 से यह कार पूरी तरह इम्पोर्ट होकर भारत आती थी.
Photo: ITG
कंपनी का कहना है कि, भारत अब दुनिया के टॉप पांच Mercedes-Maybach बाजारों में शामिल हो गया है. इसी वजह से कंपनी ने यहां लोकल प्रोडक्शन का फैसला लिया है.
Photo: ITG
Maybach GLS में कंपनी ने 4.0-लीटर V8 ट्विन-टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक के साथ आता है.
Photo: mercedes-benz.co.in
यह इंजन करीब 557 hp की पावर और 730 Nm का टॉर्क जनरेट करता है, जिससे यह अल्ट्रा-लग्जरी SUV बेहद स्मूद और पावरफुल ड्राइव देती है.
Photo: mercedes-benz.co.in
इसमें 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और 4MATIC ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम मिलता है. ये कार औसतन 8-9 किमी/लीटर का माइलेज देती है.
Photo: mercedes-benz.co.in
फीचर्स में रियर सीट्स के लिए फर्स्ट-क्लास लेआउट, मसाज और वेंटिलेशन के साथ रिक्लाइनिंग सीट्स, 13-इंच की रियर एंटरटेनमेंट स्क्रीन, MBUX सिस्टम शामिल है.
Photo: mercedes-benz.co.in
इसके अलावा बर्मेस्टर हाई-एंड साउंड सिस्टम, एयर सस्पेंशन, पैनोरमिक सनरूफ और एडवांस सेफ्टी फीचर्स इसे और भी ख़ास बनाते हैं.
Photo: mercedes-benz.co.in