9 January 2026
By: Aaj Tak Auto
बीता साल देश के ऑटो सेक्टर के लिए बेहद ख़ास रहा. जीएसटी रिफॉर्म ने कार बाजार को एक नई उर्जा दी, और बिक्री ने नए रिकॉर्ड बनाए.
Video: ITG
साल के आखिरी महीने में भी लोगों ने जमकर खरीदारी की. इस दौरान एक प्रीमियम हैचबैक कार ने सबको पछाड़ते हुए नंबर 1 की पोजिशन पर कब्जा किया.
Photo: Freepik
5.99 लाख की ये कार अपने शानदार माइलेज और हाईटेक फीचर्स के लिए जानी जाती है. तो आइये देखें बीते दिसंबर में बेची गई टॉप 5 बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट-
Photo: Freepik
मारुति स्विफ्ट दिसंबर में पांचवे पोजिशन पर हैं. इस हैचबैक के कुल 18,767 यूनिट बेचे गए हैं. जो पिछले दिसंबर में 10,421 यूनिट के मुकाबले 80% ज्यादा है.
Photo: Marutisuzuki.com
मारुति डिजायर के कुल 19,072 यूनिट बेचे गए हैं. जो पिछले साल दिसंबर में बेचे गए 16,573 यूनिट की तुलना में 15% ज्यादा है.
Photo: Marutisuzuki.com
टाटा नेक्सॉन तीसरे नंबर पर रही है. बीते दिसंबर में इसके कुल 19,375 यूनिट बेचे गए हैं, जो पिछले साल के दिसंबर में बेचे गए 13,536 यूनिट के मुकाबले 43% ज्यादा है.
Photo: Cars.tatamotors.com
मारुति फ्रांक्स सेकंड बेस्ट सेलर रही है. इसके कुल 20,706 यूनिट बेचे गए हैं, जो पिछले साल दिसंबर में बेचे गए 10,752 यूनिट के मुकाबले 93% ज्यादा है.
Photo: Marutisuzuki.com
स्मार्ट फीचर्स से लैस इस कार ने सबको पछाड़ते हुए 22,108 यूनिट की बिक्री दर्ज की है. जो पिछले साल बेचे गए 9,112 यूनिट के मुकाबले 143% ज्यादा है.
Photo: Marutisuzuki.com
Maruti Baleno में कंपनी ने 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया है. इसका पेट्रोल वेरिएंट 22 किमी/लीटर और सीएनजी वेरिएंट 30 किमी/किग्रा का माइलेज देता है.
Photo: Marutisuzuki.com