5 January 2026
By; Aaj Tak Auto
महिंद्रा आज 5 जनवरी 2026 को अपनी नई एसयूवी XUV 7XO लॉन्च करने जा रही है. यह लोकप्रिय XUV700 का फेसलिफ्ट वर्जन है.
Photo; ITG
इसे नए डिजाइन और आधुनिक टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया जाएगा. लॉन्च से पहले कंपनी ने कई टीजर वीडियो जारी कर उत्सुकता बढ़ाई है.
Video: X/@Mahindra_XUV7XO
XUV 7XO के एक्सटीरियर में साफ तौर पर नया अंदाज दिखता है. इसका डिजाइन कंपनी के लेटेस्ट इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट से प्रेरित है.
Photo: Screengrab
फ्रंट में नए LED डे टाइम रनिंग लाइट्स, प्रोजेक्टर हेडलैंप और वर्टिकल क्रोम डिटेलिंग के साथ नया ग्रिल दिया गया है.
Photo: Screengrab
पीछे की ओर फुल विड्थ कनेक्टेड लाइट बार है, जिसमें उल्टे L शेप के एलिमेंट्स मिलते हैं.
Photo: Screengrab
नए ड्यूअल टोन अलॉय व्हील्स, बदले हुए बंपर और नए कलर ऑप्शन इसे ज्यादा शार्प और मॉडर्न बनाते हैं.
Photo: Screengrab
XUV 7XO का केबिन पूरी तरह अपग्रेड किया गया है. यह महिंद्रा की पहली पेट्रोल और डीजल SUV होगी, जिसमें ट्रिपल स्क्रीन डैशबोर्ड लेआउट मिलेगा.
Video: X/@Mahindra_XUV7XO
इसके अलावा पैनोरमिक सनरूफ, ट्रिपल टोन डैशबोर्ड और नया सेंटर कंसोल भी दिया गया है.
Video: X/@Mahindra_XUV7XO
बेहतर अपहोल्स्ट्री, नए डोर ट्रिम्स और ब्राउन व टैन कलर का स्टीयरिंग व्हील केबिन को प्रीमियम फील देता है.
Photo: Screengrab
फीचर्स के मामले में महिंद्रा XUV 7XO काफी आगे नजर आती है. इसमें नया 540 डिग्री कैमरा सिस्टम मिलेगा, जो पहले के 360 डिग्री सिस्टम से ज्यादा एडवांस है.
Photo: Screengrab
इसके साथ ड्यूल जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, वायरलेस फोन चार्जिंग और 16 स्पीकर वाला हरमन कार्डन ऑडियो सिस्टम भी शामिल है.
Video: X/@Mahindra_XUV7XO
महिंद्रा ने XUV 7XO की बुकिंग शुरू कर दी है. ग्राहक 21,000 रुपये की राशि देकर इस SUV को बुक कर सकते हैं.
Photo: Screengrab
आज शाम को कंपनी इसे आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च करेगी. इसके साथ ही इसकी कीमतों का भी ऐलान किया जाएगा.
Photo: Screengrab