7 January 2026
BY: Aaj Tak Auto
महिंद्रा ने एक तगड़ा सरप्राइज दिया है. कंपनी ने नई इलेक्ट्रिक कार XUV 3XO EV को लॉन्च किया है.
Photo: X@Mahindra_Auto
आकर्षक लुक और दमदार बैटरी पैक से सजी इस नई इलेक्ट्रिक एसयूवी की शुरुआती कीमत 13.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है.
Photo: auto.mahindra.com
ये कंपनी के प्रोर्टफोलियो की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक एसयूवी है. ये कार मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए सबसे मुफीद मानी जा रही है.
Photo: ITG
XUV 3XO EV का एक्सटीरियर मॉडर्न और प्रीमियम लुक के साथ तैयार किया गया है. इसमें सिंगल पैन सनरूफ दिया गया है, जो केबिन को खुलापन देता है.
Photo: auto.mahindra.com
इसमें LED प्रोजेक्टर हेडलैंप, सिग्नेचर LED टेललैंप और टर्न इंडिकेटर के साथ LED डीआरल इसे फ्यूचरिस्टिक लुक देते हैं.
Photo: auto.mahindra.com
इसमें 16 इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील्स दिए गए हैं. जो इस एसयूवी के साइड प्रोफाइल को आकर्षक बनाते हैं.
Photo: auto.mahindra.com
केबिन में 10.25 इंच की दो HD स्क्रीन दी गई हैं, जिनमें एक इंफोटेनमेंट और दूसरी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए है.
Photo: auto.mahindra.com
एसयूवी में दिया गया ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पुश बटन स्टार्ट और कीलेस एंट्री डेली ड्राइव को आसान बनाते हैं.
Photo: auto.mahindra.com
6 स्पीकर वाला ऑडियो सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, पीछे बैठने वालों के लिए AC वेंट्स, आर्मरेस्ट और 60:40 स्प्लिट सीट इसे फैमिली फ्रेंडली बनाते हैं.
Photo: auto.mahindra.com
महिंद्रा XUV 3XO EV में कंपनी ने 39.4 kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया गया है. जो रियल वर्ल्ड कंडीशन में करीब 285 किलोमीटर तक की रेंज देती है.
Photo: auto.mahindra.com
कंपनी का दावा है कि यह अपने सेगमेंट की सबसे तेज SUV है, जो महज 8.3 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है.
Photo: auto.mahindra.com
ड्राइवर के लिए फन, फास्ट और फियरलेस सहित कुल 3 ड्राइविंग मोड्स भी दिए गए हैं. इसमें एडवांस सस्पेंशन टेक्नोलॉजी भी दी गई है.
Photo: auto.mahindra.com
महिंद्रा का कहना है कि 50 kW DC फास्ट चार्जर की मदद से इसकी बैटरी को 0 से 80 प्रतिशत तक सिर्फ 50 मिनट में चार्ज किया जा सकता है.
Photo: auto.mahindra.com
XUV 3XO EV में 80 से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर्स दिए गए हैं, जिनमें रिमोट व्हीकल कंट्रोल, व्हीकल स्टेटस मॉनिटरिंग, ट्रिप समरी और स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी शामिल है.
Photo: ITG
इसमें लेवल 2 ADAS टेक्नोलॉजी दी गई है, जिसमें एडैप्टिव क्रूज कंट्रोल, फॉरवर्ड कॉलिजन वार्निंग, स्मार्ट पायलट असिस्ट और ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं.
Photo: auto.mahindra.com
इसके साथ 360 डिग्री सराउंड व्यू सिस्टम, 6 एयरबैग, 4 डिस्क ब्रेक, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम समेत कुल 35 स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं.
Photo: auto.mahindra.com
बाजार में इसका मुकाबला Nexon EV और MG Widsor से है. जिनकी कीमत क्रमश: 12.49 लाख रुपये और 12.65 लाख रुपये से शुरू होती है.
Photo: auto.mahindra.com