एक दिन में 93,000 बुकिंग! महिंद्रा की नई SUVs ने मचाया तहलका

14 January 2026

By: Aaj Tak Auto

भारतीय SUV बाजार में महिंद्रा एंड महिंद्रा ने एक बार फिर अपनी मजबूत पकड़ साबित की है. कंपनी की XEV 9S और XUV 7XO की बुकिंग ने धूम मचा दी है.

Mahindra का दबदबा

Photo: Mahindraelectricsuv.com

कंपनी ने आज ही इन दोनों एसयूवी की बुकिंग शुरू की है. आज महिंद्रा ने घोषणा की है कि, इन दोनों मॉडलों को मिलाकर कुल 93,689 बुकिंग दर्ज की गई हैं.

93,000 कारें बुक

Photo: auto.mahindra.com

महिंद्रा का कहना है कि, एक्स-शोरूम कीमत के आधार पर इन बुकिंग की कुल वैल्यू 20,500 करोड़ रुपये से ज्यादा है. 

20,500 करोड़ रुपये की कारें

Photo: auto.mahindra.com

XEV 9S के जरिए महिंद्रा ने अपने इलेक्ट्रिक मॉडल्स की रेंज को आगे बढ़ाया है, जबकि XUV 7XO ट्रेडिशनल पेट्रोल और डीजल विकल्पों के साथ आती है.

मल्टीपल पावरट्रेन ऑप्शन

Video: auto.mahindra.com

XEV 9S को 27 नवंबर 2025 को लॉन्च किया गया था. वहीं XUV 7XO की एंट्री 5 जनवरी 2026 को हुई. 

इस दिन लॉन्च हुई कारें

Photo: auto.mahindra.com

कंपनी ने आज 14 जनवरी से XUV 7XO की डिलीवरी शुरू कर दी है. XEV 9S की डिलीवरी जनवरी 2026 के आखिरी हफ्ते यानी 26 जनवरी के आसपास शुरू होने की उम्मीद है.

XUV 7XO की डिलीवरी शुरू

Photo: auto.mahindra.com

कंपनी का कहना है कि एक ही दिन में इतनी बड़ी संख्या में ऑर्डर मिलना ग्राहकों के भरोसे को दिखाता है. यह रुझान महिंद्रा के EV के प्रति लोगों के बढ़ते भरोसे को दिखाता है.

EV की बढ़ती मांग

Photo: auto.mahindra.com

Mahindra XEV 9S कंपनी की तरफ से पहली 7-सीटर इलेक्ट्रिक कार है. इसकी शुरुआती कीमत 19.95 लाख रुपये है. ये कार सिंगल चार्ज में 600 किमी की रेंज देती है.

XEV 9S की कीमत

Photo: auto.mahindra.com

वहीं Mahindra XUV 7XO को 13.66 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है. ये कार 6-सीटर और 7-सीटर कॉन्फिगरेशन में आती है. 

XUV 7XO की कीमत

Photo: auto.mahindra.com

Read Next