डिफेंडर जैसा लुक... कमाल की ताकत! बवाल मचाने आ रही Jetour T2 एसयूवी

15 January 2026

BY: Aaj Tak Auto

साल 2026 देश के ऑटो सेक्टर के लिए काफी शानदार होने वाला है. इस साल बाजार में एक से बढ़कर एक शानदार कारों की एंट्री होने जा रही है.

शानदार होगा साल 2026

Photo: Screengrab

अब ख़बर है कि, JSW ग्रुप की पैसेंजर मोबिलिटी यूनिट JSW मोटर्स लिमिटेड अपनी पहली कार लॉन्च करने की तैयारी में है.

कार बाजार में JSW की एंट्री

Video: jetouruae.com

JSW का फोकस सीधे तौर पर SUV सेगमेंट पर है. और कंपनी अपनी पहली कार के तौर पर एक दमदार एसयूवी  को बाजार में उतारने जा रही है.

JSW की पहली कार

Photo: jetouruae.com

ऑटोकार की रिपोर्ट के मुताबिक जेएसडब्ल्यू इंडियन मार्केट में अपनी नई एसयूवी Jetour T2 को पेश करने की योजना बना रही है.

Jetour T2 

Photo: jetouruae.com

JSW Motors अपनी इस SUV को MG के साथ बने जॉइंट वेंचर से अलग रखेगी. यानी यह मॉडल जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया के तहत नहीं आएगा.

MG से अलग पहचान 

Photo: jetouruae.com

कार पर Jetour का नाम नहीं होगा, बल्कि इसे पूरी तरह JSW बैज और नए मॉडल नेम के साथ बाजार में उतारा जाएगा.

मिलेगा नया नाम

Photo: jetouruae.com

इस SUV को महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजी नगर में बन रहे JSW के नए ग्रीनफील्ड प्लांट में असेंबल किया जाएगा.

महाराष्ट्र में बनेगी कार

Photo: jetouruae.com

यह SUV साल की तीसरी तिमाही तक इंडियन मार्केट में लॉन्च की जा सकती है. यानी त्योहारों के सीजन से पहले इसकी एंट्री संभव है.

कब होगी लॉन्च

Photo: jetouruae.com

डिजाइन की बात करें तो यह एक बड़ी और बॉक्सी डिज़ाइन वाली SUV है. इसका लुक काफी हद तक लैंड रोवर डिफेंडर जैसी मजबूत SUVs की याद दिलाता है.

दमदार बॉक्सी लुक

Photo: jetouruae.com

हालांकि यह ऑफ-रोड स्टाइल जरूर रखती है, लेकिन इसमें लैडर फ्रेम की जगह मोनोकोक बॉडी फ्रेम का इस्तेमाल किया गया है.

मोनोकोक बॉडी फ्रेम

Photo: jetouruae.com

इसकी लंबाई करीब 4.7 मीटर और चौड़ाई लगभग 2 मीटर होने के कारण इसका रोड प्रेजेंस टाटा सफारी से भी बड़ा नजर आएगा.

SUV की साइज

Photo: jetouruae.com

उम्मीद है कि, कंपनी इसे 5-सीटर एसयूवी के तौर पर बाजार में उतारेगी. हालांकि इंटरनेशनल मार्केट में इसका 7-सीटर वर्जन भी मौजूद है.

5-सीटर या 7-सीटर पर सस्पेंस

Photo: jetouruae.com

JSW का जोर सस्टेनेबल मोबिलिटी पर है, इसी वजह से भारत में इस SUV का प्लग-इन हाइब्रिड वर्जन लाया जा सकता है.

हाइब्रिड टेक्नोलॉजी पर दांव

Photo: jetouruae.com

इसमें 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ इलेक्ट्रिक मोटर दी जाएगी. विदेशों में यह SUV फ्रंट व्हील ड्राइव और ऑल व्हील ड्राइव दोनों विकल्पों में उपलब्ध है.

पावरट्रेन ऑप्शन

Photo: jetouruae.com

भारत में इसकी कीमत और सेगमेंट पोजिशनिंग को लेकर अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. UAE में इसका प्लग-इन हाइब्रिड फ्रंट व्हील ड्राइव मॉडल करीब 35 लाख रुपये में बिकता है.

क्या होगी कीमत

Photo: jetouruae.com

भारत में इसकी कीमत लोकल असेंबली, फीचर्स, ड्राइवट्रेन और टैक्स स्ट्रक्चर पर निर्भर करेगी. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इसकी कीमत क्या रखी जाती है.

लॉन्च के वक्त होगा खुलासा

Photo: jetouruae.com

बता दें कि, Jetour ब्रांड की शुरुआत 2018 में चीन की कंपनी Chery ने की थी. यह ब्रांड मुख्य रूप से SUV मॉडल्स के लिए जाना जाता है.

चीनी कंपनी का ब्रांड

Photo: jetouruae.com

Read Next