4-स्टार सेफ्टी... 34KM माइलेज! छोटी फैमिली के लिए सबसे सस्ती कारें

11 January 2026

By: Aaj Tak Auto

एक छोटी फैमिली के लिए कार खरीदना सिर्फ सौदा नहीं, भरोसे का फैसला होता है. ऐसी कार चाहिए जो सुरक्षित हो, माइलेज अच्छा दे और बजट भी न बिगाड़े.

फैमिली कार खूबियां

Video: ITG

4-स्टार सेफ्टी और 34KM माइलेज के साथ आने वाली ये सस्ती कारें ठीक उसी भरोसे पर खरी उतरती हैं. यही वजह है कि ये कारें आज मिडिल क्लास फैमिली की पहली पसंद बन रही हैं.

धांसू सेफ्टी जबरदस्त माइलेज

Video: ITG

तो यदि आप भी एक ऐसी कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ये लिस्ट आपके लिए फायदेमंद साबित होगी. आइये देखें किफायती कारों की लिस्ट-

देखें सस्ती कारों की लिस्ट

Photo: Marutisuzuki.com

मारुति सिलेरियो में 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है. इसका पेट्रोल वेरिएंट 25 किमी प्रतिलीटर और सीएनजी मॉडल 34 km/kg तक का माइलेज देता है.

कीमत: 4.70 लाख

Photo: Marutisuzuki.com

5. Maruti Celerio 

4-स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली टियागो में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है. इसका पेट्रोल मॉडल 19 kmpl और CNG मॉडल तक 28-29 km/kg के करीब माइलेज देता है.

कीमत: 4.57 लाख

Photo: Cars.tatamotors.com

4. Tata Tiago 

रेनॉल्ट KWID में 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है. ये कार 21-22 किमी/लीटर तक माइलेज देती है. SUV स्टाइल डिजाइन के चलते ये कार ख़ासी मशहूर है.

कीमत: 4.30 लाख 

Photo: renault.co.in

3. Renault Kwid

मारुति ऑल्टो में 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है. इसका पेट्रोल मॉडल 24-25 kmpl और CNG मॉडल तक 33-34 km/kg तक माइलेज देता है.

कीमत: 3.70 लाख

2. Maruti Alto K10

Photo: Marutisuzuki.com

मारुति एस-प्रेसो में 1.0-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है. इसका पेट्रोल वेरिएंट 24 किमी प्रतिलीटर और CNG मॉडल 32 किमी/किग्रा तक का माइलेज देता है. 

कीमत: 3.50 लाख 

1. Maruti S-Presso

Photo: Marutisuzuki.com

यहां पर कारों की कीमत एक्स-शोरूम के अनुसार दी गई है. माइलेज मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है, रियल वर्ल्ड में इसमें भिन्नता संभव है.

डिस्क्लेमर:

Photo: Nissan.in

Read Next