15 January 2026
By: Aaj Tak Auto
बजाज ऑटो ने अपने इकलौते इलेक्ट्रिक स्कूटर ब्रांड चेतक के तहत नया इलेक्ट्रिक स्कूटर Chetak C25 लॉन्च किया है.
Video: ITG
आकर्षक लुक और दमदार बैटरी पैक से लैस ये स्कूटर चेतक फैमिली का सबसे किफायती मॉडल है. इसकी शुरुआती कीमत 91,399 (एक्स-शोरूम) रुपये है.
Video: ITG
Chetak C25 में कंपनी ने वही नियो-रेट्रो डिजाइन दिया है जो चेतक के दूसरे मॉडलों में दिया गया है. इसलिए देखने में कोई बड़ा अंतर नहीं है.
Video: ITG
स्कूटर का फ्रंट एप्रन काफी सिंपल रखा गया है, जिसमें हल्के कर्व इसे क्लीन लुक देते हैं. इसमें हॉर्सशू शेप LED हेडलैंप भी मिलते हैं.
Video: ITG
साइड पैनल्स में नए ग्राफिक्स दिए गए हैं, जो इसे स्पोर्टी लुक देते हैं. जबकि पीछे की तरफ नए डिज़ाइन की टेललाइट देखने को मिलती है.
Video: ITG
Chetak C25 इंडियन मार्केट का इकलौता इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जिसमें फुली मेटैलिक बॉडी दी गई है. यानी सेफ्टी और मजबूती में ये स्कूटर काफी बेहतर है.
Photo: ITG
चेतक के इस नए मॉडल में कंपनी ने 650 मिमी लंबी फुल लेंथ सीट दी है. इसके अलावा इसमें 25 लीटर का बूट स्पेस मिलता है.
Video: ITG
नया चेतक सी25 रेसिंग रेड, मिस्टी येलो, ओशन टील, एक्टिव ब्लैक, ओपलसेंट सिल्वर और क्लासिक व्हाइट जैसे 6 रंगों में उपलब्ध है.
Video: ITG
चेतक C25 में कंपनी ने 2.5 kWh की बैटरी दी है, जो 2.2 kW की इलेक्ट्रिक मोटर को पावर देता है. यह स्कूटर एक बार चार्ज करने पर 113 किलोमीटर तक की रेंज देता है.
Video: ITG
बजाज ऑटो का कहना है कि, इस स्कूटर की टॉप-स्पीड 55 किमी/घंटा है. यानी डेली सिटी राइड के लिहाज से ये इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी बेहतर है.
Photo: ITG
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ 750W का ऑफ-बोर्ड चार्जर मिलता है. जो 2.25 घंटे में बैटरी को 80% तक चार्ज कर देता है. वहीं इसे फुल चार्ज होने में 4 घंटे का समय लगता है.
Photo: ITG
इसमें कलर LCD डिस्प्ले दिया गया है. इसके साथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी मिलती है, जिससे कॉल और SMS नोटिफिकेशन, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन की सुविधा मिलती है.
Video: ITG
इसमें हिल होल्ड असिस्ट भी दिया गया है, जिसकी मदद से यह स्कूटर दो लोगों के साथ 19% तक की चढ़ाई आसानी से चढ़ सकता है.
Video: ITG
इस स्कूटर के फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन और पीछे की तरफ डुअल शॉक एब्जॉर्बर दिए गए हैं. जो रोजमर्रा के इस्तेमाल के लिए काफी कंफर्टेबल मानी जाता है.
Photo: ITG