स्टाइलिश लुक... Nexon वाले फीचर्स! आई नई Tata Punch, कीमत होगी इतनी

6 January 2026

BY: Aaj Tak Auto

टाटा मोटर्स ने अपनी पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी पंच का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च से पहले पूरी तरह से पेश कर दिया है. 

पेश हुई टाटा पंच

PHoot: Screengrab

नई टाटा पंच को 13 जनवरी को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च किया जाएगा. लेकिन इससे पहले कंपनी ने इसकी तस्वीरों को जारी कर दिया है.

13 जनवरी को होगी लॉन्च

Video: X/@TataMotors_Cars

साल 2021 में पहली बार लॉन्च होने के बाद यह पंच का अब तक का सबसे बड़ा अपडेट माना जा रहा है. 

5 साल बाद मिलेगा बड़ा अपडेट

PHoot: Screengrab

नई टाटा पंच का फ्रंट डिजाइन अब पंच ईवी जैसा हो गया है. इससे पेट्रोल और इलेक्ट्रिक दोनों वर्जन अब काफी हद तक एक जैसे ही दिखेंगे.

EV इंस्पायर्ड डिज़ाइन

PHoot: Screengrab

इसमें वर्टिकल शेप वाले ट्रैपेजॉइडल हेडलैंप दिए गए हैं, जो पंच ईवी जैसे ही हैं. हालांकि पेट्रोल वर्जन में फ्रंट बंपर पूरी तरह ब्लैक फिनिश में है. 

वर्टिकल हेडलैंप

PHoot: Screengrab

एलईडी डीआरएल का सिग्नेचर भी थोड़ा बदला गया है, जिसमें बीच में ब्लैक बैंड दिया गया है.

नए DRL

PHoot: Screengrab

साइड प्रोफाइल में बदलाव कम ही किए गए हैं और यहां नए अलॉय व्हील्स दिए गए हैं.

नए अलॉय व्हील

PHoot: Screengrab

पीछे की तरफ सबसे बड़ा बदलाव कनेक्टेड टेल लाइट्स के रूप में देखने को मिलता है. 

रियर प्रोफाइल

PHoot: Screengrab

टेल लैंप्स में नई एलईडी डिजाइनिंग दी गई है और बंपर को भी नया लुक मिला है. उम्मीद है कि टाटा इस फेसलिफ्ट के साथ नए कलर ऑप्शन भी पेश करेगी.

नए टेल लैंप

PHoot: Screengrab

नई टाटा पंच का इंटीरियर अब नेक्सॉन और अल्ट्रोज जैसी बड़ी टाटा कारों से मिलता जुलता होगा. 

कैसा है इंटीरियर

PHoot: Screengrab

इसमें नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया जाएगा. साथ ही अपडेटेड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलने की उम्मीद है, जो 10.25 इंच का हो सकता है. 

इंफोटेनमेंट सिस्टम

PHoot: Screengrab

नया टू स्पोक स्टीयरिंग व्हील और टच बेस्ड क्लाइमेट कंट्रोल पैनल भी इसमें शामिल होगा. इसके अलावा नई ट्रिम और अपहोल्स्ट्री देखने को मिलेगी. 

टू स्पोक स्टीयरिंग व्हील

PHoot: Screengrab

फीचर्स के तौर पर 360 डिग्री कैमरा भी दिया जा सकता है. लॉन्च के दौरान इस एसयूवी की पूरी फीचर लिस्ट सामने आएगी.

मिलेंगे ये फीचर्स

PHoot: Screengrab

इसमें नेक्सन वाला 1.2 लीटर तीन सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है. इसके पावर और गियरबॉक्स की पूरी जानकारी अभी सामने नहीं आई है. 

इंजन ऑप्शन

PHoot: Screengrab

मौजूदा 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, जो 88 एचपी की पावर देता है, 5 स्पीड मैनुअल और एएमटी के साथ आएगा.

मौजूदा इंजन

Photo: X/@TataMotors_Cars

संभावना है कि कंपनी इसे 6 लाख रुपये से 9.50 लाख रुपये के बीच पेश कर सकती है. मौजूदा पंच की कीमत 5.50 लाख रुपये से शुरू होती है.

क्या होगी कीमत

Photo: X/@TataMotors_Cars

Read Next