Nexon जैसा लुक... स्मार्ट फीचर्स! कल लॉन्च होगी Tata की सबसे सस्ती SUV

12 January 2026

BY: Aaj Tak Auto

टाटा मोटर्स कल यानी 13 जनवरी को भारतीय बाजार में अपनी सबसे सस्ती एसयूवी Tata Punch के नए फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च करने जा रहा है.

कल लॉन्च होगी नई पंच

Photo: Insta/@tatapunchofficial

नए टाटा पंच में कंपनी ने एक्सटीरियर से लेकर इंटीरियर तक कई बड़े बदलाव किए हैं. जो इस किफायती माइक्रो-एसयूवी को और बेहतर बनाते हैं.

हुए हैं बड़े बदलाव

Video:  Insta/@tatapunchofficial

कंपनी ने इस बार पंच को ज्यादा स्मार्ट, दमदार और मॉडर्न बनाने की तैयारी की है. सोशल मीडिया पर सामने आए नए वीडियो ने ग्राहकों की उत्सुकता और बढ़ा दी है.

ज्यादा स्मार्ट, दमदार और मॉडर्न

Photo: Insta/@tatapunchofficial

टाटा पंच फेसलिफ्ट में 1.2-लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा. यह वही इंजन है, जो टाटा के अन्य मॉडलों में पहले से मौजूद है.

इंजन और परफॉर्मेंस

Photo: Cars.tatamotors.com

इसके साथ ही मौजूदा 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का विकल्प भी मिलेगा. इससे ग्राहकों को माइलेज और परफॉर्मेंस के बीच चुनने की आजादी मिलेगी. 

मौजूदा इंजन भी मिलेगा

Photo: Cars.tatamotors.com

टाटा ने पंच फेसलिफ्ट के फ्रंट में नए लाइटिंग एलिमेंट, पियानो ब्लैक फिनिश, बदला हुआ लोअर ग्रिल और नए स्किड प्लेट्स दिए गए हैं.

कैसा है फ्रंट लुक

Photo: Cars.tatamotors.com

इसका डिजाइन अब नेक्सॉन, हैरियर और सफारी जैसे बड़े टाटा मॉडल्स से मेल खाता है. पीछे की तरफ नए टेललैंप और रीडिजाइन बंपर इसे बोल्ड लुक देते हैं.

Nexon-Harrier जैसा लुक

Photo: Cars.tatamotors.com

पंच फेसलिफ्ट अब सायंटैफिक ब्लू, कैरमेल येलो, बंगाल रूज रेड, डेटोना ग्रे, कूर्ग क्लाउड्स सिल्वर और प्रिस्टिन व्हाइट जैसे कलर ऑप्शन में मिलेगी.

नए कलर ऑप्शन

Photo: Cars.tatamotors.com

टाटा पंच फेसलिफ्ट का केबिन अब पहले से ज्यादा प्रीमियम और मॉडर्न हो गया है. इसमें नया ट्विन-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है, जिस पर इल्यूमिनेटेड टाटा लोगो मिलता है.

इंटीरियर और फीचर्स

Photo: Cars.tatamotors.com

पुराने बटन की जगह अब टॉगल स्टाइल स्विच दिए गए हैं. एसी वेंट्स का डिजाइन बदला गया है और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में 7-इंच की TFT स्क्रीन मिलती है.

7-इंच की TFT स्क्रीन

Photo: Cars.tatamotors.com

इसके अलावा 360 डिग्री कैमरा, छह एयरबैग और नया इंफोटेनमेंट सिस्टम भी शामिल किया गया है.

नया इंफोटेनमेंट सिस्टम

Photo: Cars.tatamotors.com

हालांकि लॉन्च से पहले कीमत के बारे में कुछ भी कहना मुश्किल है. संभव है कि, ये मौजूदा मॉडल से थोड़ी महंगी हो. इस समय इसकी शुरुआती कीमत 5.50 लाख रुपये है.

क्या होगी कीमत

Photo: Cars.tatamotors.com

Read Next