₹1.11 लाख सस्ती, 25KM का माइलेज! नई Harrier लॉन्च, कीमत बस इतनी

8 January 2026

BY: Aaj Tak Auto

टाटा मोटर्स ने अपनी लोकप्रिय मिड-साइज SUV हैरियर को अब पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च कर दिया है. 

Harrier Petrol Launch

Photo: Cars.tatamotors.com

अब तक यह SUV सिर्फ डीजल इंजन में ही उपलब्ध थी. नए टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ टाटा ने हैरियर को और भी किफायती बना दिया है. 

अब तक केवल डीजल था

Photo: Cars.tatamotors.com

टाटा हैरियर पेट्रोल की कीमत 12.89 लाख रुपये से शुरू होकर 24.69 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है.

कीमत है इतनी

Photo: Cars.tatamotors.com

डीजल वेरिएंट के मुकाबले नई हैरियर पेट्रोल 1.11 लाख रुपये सस्ती है. डीजल हैरियर की कीमत 14 लाख रुपये से शुरू होकर 25.25 लाख रुपये तक जाती है.

डीजल से 1.11 लाख सस्ती

Photo: Cars.tatamotors.com

टाटा हैरियर में दिया गया 1.5 लीटर का 4-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन 170hp की पावर और 280Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. यह सिएरा के मुकाबले 10hp और 25Nm ज्यादा है. 

डीजल से 1.11 लाख सस्ती

Photo: Cars.tatamotors.com

यह इंजन पूरी तरह से टाटा मोटर्स ने खुद डेवलप किया है. इसे पहली बार टाटा सिएरा में दिया गया था. अब यही इंजन टाटा की फ्लैगशिप SUV सफारी में भी दिया गया है.

Sierra में भी यही इंजन

Photo: Cars.tatamotors.com

हाल ही में इंदौर में हुए टेस्टिंग के दौरान हैरियर हाइपेरियन पेट्रोल वेरिएंट ने 25.9 किमी प्रतिलीटर का माइलेज देकर नया रिकॉर्ड बनाया था.

25.9 किमी/लीटर का माइलेज

Photo: Cars.tatamotors.com

पेट्रोल हैरियर के डिजाइन में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है. हालांकि इसमें एक नया क्रिमसन नाइट्रो कलर जोड़ा गया है. 

डिज़ाइन में क्या है नया

Photo: Cars.tatamotors.com

इसके अलावा फ्रंट और रियर कैमरा के लिए वॉशर दिए गए हैं. ORVMs में मेमोरी फंक्शन जोड़ा गया है, जो रिवर्स गियर लगाते ही अपने आप नीचे की ओर झुक जाते हैं.

जोड़े गए ये फीचर्स

Photo: Cars.tatamotors.com

केबिन के अंदर पेट्रोल हैरियर को हल्के रंगों की नई थीम मिली है. डैशबोर्ड पर फॉक्स वुड फिनिश और सिल्वर पिनस्ट्राइपिंग, पैनारोमिक सनरूफ दी गई है.

कैसा है ये केबिन

Photo: Cars.tatamotors.com

इसमें 14.53 इंच का बड़ा QLED टचस्क्रीन, डॉल्बी एटमॉस साउंड सिस्टम, वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स दिए गए हैं.

कैसा है ये केबिन

Photo: Cars.tatamotors.com

सेफ्टी के मामले में टाटा हैरियर पेट्रोल पूरी तरह से मजबूत है. भारत न्यू कार असेस्मेंट प्रोग्राम (Bharat NCAP) द्वारा इसे 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग दी गई है.

5-स्टार सेफ्टी रेटिंग

Photo: Cars.tatamotors.com

इसमें 7 एयरबैग, लेवल-2 ADAS, ABS के साथ EBD, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और चारों पहियों में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं.

सेफ्टी फीचर्स

Photo: Cars.tatamotors.com

Read Next