ठंड में करें मशरूम की खेती, 25 दिन में तैयार हो जाएगी फसल, तगड़ी होगी कमाई!

15 Jan 2026

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

मार्केट में मशरूम की बढ़ती मांग को देखते हुए किसान बड़े पैमाने पर इसकी खेती कर रहे हैं.

Credit: Pixabaye

अगर सर्दियों के मौसम में मशरूम की उपयुक्त किस्मों की खेती की जाए तो बंपर पैदावार के साथ ही कम समय में अच्छा मुनाफा पा सकते हैं.

Credit: Pixabaye

ठंड के मौसम में बटन मशरूम और ऑयस्टर मशरूम की किस्में बेहतर पैदावार देती हैं.  दोनों किस्मों की खेती सर्दियों में बेहद सफल रहती है.

Credit: Facebook

किसान इन्हें कमरे, स्टोर रूम, कंस्ट्रक्टेड शेड या बांस-फूस के झोपड़े में भी आसानी से उगा सकते हैं.

Credit: PTI

बस ध्यान रखें कि जिस कमरे में मशरूम उगाई जा रही है, वहां हवा का उचित आवागमन होना जरूरी है, जिससे पैदावार तेजी से बढ़ती है.

Credit: PTI

भारत में कुछ राज्य हैं जिसे मशरूम की खेती के लिए उपयुक्त मानेा गया है- उत्तर प्रदेश में लखनऊ, गोरखपुर, मेरठ और पश्चिमी यूपी में बड़े पैमाने पर उत्पादन होता है.

Credit: Pixabay

बात करें कि हरियाणा की तो यहां करनाल, कुरुक्षेत्र, सोनीपत प्रमुख केंद्र हैं. हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर, राजस्थान में जयपुर, अलवर और सीकर जिलों में सर्दियों में बढ़िया उत्पादन होता है.

Credit: Facebook

कम्पोस्ट तैयार करने के लिए गेहूं का भूसा, चावल की पराली, भूसी या अन्य सामग्री का उपयोग कर कम्पोस्ट तैयार किया जाता है.

Credit: Facebook

बीज (स्पॉन) किसी प्रमाणित संस्थानों से अच्छी गुणवत्ता वाला खरीदें. प्लास्टिक बैग, ट्रे या सीधे कम्पोस्ट पर बीज डालकर बिस्तर तैयार किया जाता है.

Credit: Pixabay

बीज डालने के 20-25 दिन बाद मशरूम तैयार होने लगते हैं. एक बार बने कम्पोस्ट से 2-3 फ्लश मिलते हैं, जिससे किसान अच्छी कमाई कर सकते हैं.

Credit: Pixabay

अगर किसान छोटी जगह में भी बटन या ऑयस्टर मशरूम की खेती करते हैं, तो वे महीने में करीब ₹20,000 से ₹50,000 तक की आमदनी आसानी से कमा सकते हैं.

Credit: Facebook

Read Next