23 Jan 2026
आजतक एग्रीकल्चर डेस्क
घर में फेंक दिए जाने वाले आलू के छिलके अब आपके गमलों में जान डाल सकते हैं.
Photo: Pixabay
इनमें पोटैशियम, फॉस्फोरस और अन्य पोषक तत्व होते हैं, जो फूलों की ग्रोथ के लिए फायदेमंद हैं.
Photo: Pixabay
आलू के छिलकों को छोटे टुकड़ों में काट लें. इन्हें 2–3 दिन धूप में सुखा लें या फिर मिट्टी में हल्का दबा दें.
Photo: Pixabay
आप चाहें तो छिलकों को पानी में उबालकर ठंडा करें और उस पानी से पौधों को सींचें.
Photo: Pixabay
इससे मिट्टी की उर्वरता बढ़ेगी और फूल ज्यादा खिलेंगे.
Photo: Pixabay