पौधों में नई जान डाल देंगे आलू के छिलके, किचन वेस्ट से ऐसे बनाएं खाद

23 Jan 2026

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

घर में फेंक दिए जाने वाले आलू के छिलके अब आपके गमलों में जान डाल सकते हैं. 

Photo: Pixabay

इनमें पोटैशियम, फॉस्फोरस और अन्य पोषक तत्व होते हैं, जो फूलों की ग्रोथ के लिए फायदेमंद हैं.

Photo: Pixabay

आलू के छिलकों को छोटे टुकड़ों में काट लें. इन्हें 2–3 दिन धूप में सुखा लें या फिर मिट्टी में हल्का दबा दें.

Photo: Pixabay

आप चाहें तो छिलकों को पानी में उबालकर ठंडा करें और उस पानी से पौधों को सींचें.

Photo: Pixabay

इससे मिट्टी की उर्वरता बढ़ेगी और फूल ज्यादा खिलेंगे.

Photo: Pixabay

Read Next