09 Jan 2026
आजतक एग्रीकल्चर डेस्क
अगर आपके गुलाब के पौधे ठीक से नहीं खिल रहे हैं, तो इस्तेमाल की हुई चायपत्ती से बनी खाद बहुत असरदार हो सकती है.
Photo: Pixabay
इस्तेमाल की हुई चायपत्ती को अच्छे से धोकर सुखा लें.
Photo: Pixabay
2 चम्मच सूखी चायपत्ती में 1 चम्मच वर्मी कम्पोस्ट या गोबर की खाद मिलाएं.
Photo: Pixabay
इस मिश्रण को गुलाब के गमले की ऊपरी मिट्टी में हल्का सा मिला दें. हफ्ते में 1 बार इस्तेमाल करें.
Photo: Pixabay
मिट्टी में नाइट्रोजन बढ़ती है.गुलाब के पत्ते हरे-चमकदार होते हैं. फूल ज्यादा और बड़े आते हैं.
Photo: Pixabay
ध्यान रखें कि गीली या बिना धुली चायपत्ती सीधे न डालें, वरना फंगस लग सकती है.
Credit: Credit name