गुलाब को पौधों में जान डाल सकती है बची हुई चायपत्ती, जानें टिप्स

09 Jan 2026

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

अगर आपके गुलाब के पौधे ठीक से नहीं खिल रहे हैं, तो इस्तेमाल की हुई चायपत्ती से बनी खाद बहुत असरदार हो सकती है.

Photo: Pixabay

इस्तेमाल की हुई चायपत्ती को अच्छे से धोकर सुखा लें.

Photo: Pixabay

2 चम्मच सूखी चायपत्ती में 1 चम्मच वर्मी कम्पोस्ट या गोबर की खाद मिलाएं.

Photo: Pixabay

इस मिश्रण को गुलाब के गमले की ऊपरी मिट्टी में हल्का सा मिला दें. हफ्ते में 1 बार इस्तेमाल करें.

Photo: Pixabay

मिट्टी में नाइट्रोजन बढ़ती है.गुलाब के पत्ते हरे-चमकदार होते हैं. फूल ज्यादा और बड़े आते हैं.

Photo: Pixabay

ध्यान रखें कि गीली या बिना धुली चायपत्ती सीधे न डालें, वरना फंगस लग सकती है.

Credit: Credit name

Read Next